Hindi

पतले बालों में आएगी जान! Short Hair पर बनाएं Alia की 7 हेयरस्टाइल

Hindi

अलग तरह की हेयर स्टाइल

अगर आप कुछ अलग तरह की हेयर स्टाइल की तलाश कर रही हैं, तो आलिया भट्ट के इन लुक्स को देखें। जिन्हें आप अलग तरह के आउटफिट पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी फ्रेंच टेल

अगर आपको स्लीक स्टाइल हेयर स्टाइल पसंद नहीं है तो इस तरह की मेसी फ्रेंच टेल बनाकर अपना स्टाइलिश अंदाज दिखा सकती हैं। इसे एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक के साथ बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्विस्टेड ब्रेड

अगर आपको उड़ते हुए बाल पसंद नहीं हैं तो इस तरह की ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसे बनाना थोड़ा कठिन है, लेकिन अगर ये सही से बन गई तो खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

बाउंसी हेयर

सेंटर पफ करके आप अपने बालों को बाउंसी लुक दे सकती हैं। देखने में ये भी काफी क्लासी लगता है। बाउंसी हेयर करने के लिए अपने बालों को नीचे से अच्छी तरह से स्ट्रेट जरूर कर लें।

Image credits: instagram
Hindi

बीची वेब

अगर बालों को खुला रखना पसंद है तो इस तरह से अपने बालों को हल्का कर्ल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि बालों को हल्का कर्ल ही करना है, ताकि इनकी वेब अलग से दिखे।

Image credits: instagram
Hindi

हाई ड्रामेटिक बन

इस तरह का हाई ड्रामेटिक बन कभी-कभी थीम पार्टी में काफी खूबसूरत लगता है। इसे आप तब भी बना सकती हैं जब आपके पास ज्यादा समय न हो। इसे फिक्सर के साथ फिक्स करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड हाफ पोनीटेल

अगर कुछ अलग तरह की हेयर स्टाइल ट्राई करने का सोच रही हैं, तो इस तरह की ब्रेड हाफ टेल बना सकती हैं। इसे बनाने से आप बार-बार उड़ते बालों से परेशान नहीं होंगी।

Image credits: instagram

समर में दिखाना है स्वैग, तो चुन लें Pooja Singh की 10 साड़ी-सूट

आलिया से सीखें कैसे करना है बिजनेस, मूवी नहीं यहां से कमाती है करोड़ों

Holi+ ईद की कर लें तैयारी, खरीदें श्वेता तिवारी जैसी 10 लेटेस्ट सूट

कॉलेज में लड़कों की लगेगी लाइन, फ्लॉन्ट करें आलिया सी 8 Bodycon Dress