खूबसूरत प्रिंट से सजा स्क्वायर कट स्लीवलेस ब्लाउज में न्यासा एलिगेंट लग रही हैं। इस तरह का ब्लाउज आप अपने ब्रेस्ट साइज के अनुसार सिलवा सकती हैं। लहंगा -साड़ी के साथ भी यह जचता है।
बोल्ड लुक के लिए आप स्ट्रिप डीपनेक ब्रालेट ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। हालांकि इस तरह के ब्लाउज को कैरी करते वक्त अंदर से टेप लगाना ना भूले।
काजोल की लाडली ज्यादातर स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। बॉटम में चौड़ी पट्टी के साथ इस वी-नेक ब्लाउज को तैयार किया गया है। जिससे हैवी ब्रेस्ट को अच्छे से सपोर्ट मिलता है।
मैरुन कलर के थ्रेड वर्क से सजे डीप-वी नेक ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी खूबसूरत लगता है। हालांकि इस तरह के ब्लाउज को पहनते वक्त थोड़ी सावधानी जरूर रखिएगा।
ब्रेस्ट एरिया को कवर करते हुए इस ब्लाउज को डिजाइन किया जाता है। ऊपर वाला हिस्सा पूरी तरह से ओपन छोड़ दिया जाता है। यूनिक लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
सीक्वेंस वर्क से सजे स्ट्रिप वाइल्ड नेक ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल को काफी पसंद आता है। आप लहंगे के साथ प्लेन साड़ी में भी इस तरह के ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप हाफ स्लीव्स का राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। संस्कारी लुक के लिए इस तरह का ब्लाउज सही होता है।