Hindi

ब्रेस्ट के हर साइज के लिए परफेक्ट है, Nyasa Devgan सी 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

स्क्वायर कट स्वीवलेस ब्लाउज

खूबसूरत प्रिंट से सजा स्क्वायर कट स्लीवलेस ब्लाउज में न्यासा एलिगेंट लग रही हैं। इस तरह का ब्लाउज आप अपने ब्रेस्ट साइज के अनुसार सिलवा सकती हैं। लहंगा -साड़ी के साथ भी यह जचता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड लुक के लिए आप स्ट्रिप डीपनेक ब्रालेट ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। हालांकि इस तरह के ब्लाउज को कैरी करते वक्त अंदर से टेप लगाना ना भूले।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज

काजोल की लाडली ज्यादातर स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। बॉटम में चौड़ी पट्टी के साथ इस वी-नेक ब्लाउज को तैयार किया गया है। जिससे हैवी ब्रेस्ट को अच्छे से सपोर्ट मिलता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

मैरुन कलर के थ्रेड वर्क से सजे डीप-वी नेक ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी खूबसूरत लगता है। हालांकि इस तरह के ब्लाउज को पहनते वक्त थोड़ी सावधानी जरूर रखिएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ब्रेस्ट एरिया को कवर करते हुए इस ब्लाउज को डिजाइन किया जाता है। ऊपर वाला हिस्सा पूरी तरह से ओपन छोड़ दिया जाता है। यूनिक लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप वाइल्ड नेक ब्लाउज

सीक्वेंस वर्क से सजे स्ट्रिप वाइल्ड नेक ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल को काफी पसंद आता है। आप लहंगे के साथ प्लेन साड़ी में भी इस तरह के ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप हाफ स्लीव्स का राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। संस्कारी लुक के लिए इस तरह का ब्लाउज सही होता है। 

Image credits: Instagram

स्टेशन पर 'सो कर' बनाया 200 करोड़ का बिजनेस, मिलिए Chinu Kal से

पतले बालों में आएगी जान! Short Hair पर बनाएं Alia की 7 हेयरस्टाइल

समर में दिखाना है स्वैग, तो चुन लें Pooja Singh की 10 साड़ी-सूट

आलिया से सीखें कैसे करना है बिजनेस, मूवी नहीं यहां से कमाती है करोड़ों