Hindi

सफेद बाल हो जाएंगे काले, इन 3 तरीकों से हल्दी से बनाएं नेचुरल हेयर डाई

Hindi

केमिकल वाले हेयर डाई बालों को करते हैं डैमेज

उम्र के साथ बाल सफेद होने लगते हैं। कुछ लोगों के बाल जवानी में सफेद होने लगते हैं। वो इसे छुपाने के लिए केमिकल हेयर डाई का प्रयोग करते हैं जो बालों को डैमेज करता है।

Image credits: social media
Hindi

हल्दी में छुपा है काले बालों का राज

हम आपको यहां पर बाल काले करने का तरीका बताएंगे जो पूरी तरह नेचुरल होगा। घर में रखे हल्दी से आप अपने हेयर को तुरंत ब्लैक बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

Image credits: social media
Hindi

हल्दी पाउडर से हेयर डाई

एक चम्मच सरसो तेल में 2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। फिर इसे हल्की आंच पर पकाएं। इसमें 2 विटामिन E की कैप्सूल और नींबू का रस मिलाए। इसे बालों पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। फिर धो दें।

Image credits: social media
Hindi

हल्दी-चायपत्ती से बनाए हेयर डाई

लोहे के कड़ाही में 2 चम्मच हल्दी भून लें। काला होने के बाद इसमें एक चम्मच चायपत्ती डाले और एक कप पानी। फिर इसे 5 मिनट उबालें। एलोवेरा जेल और विटामिन ई मिलाकर बालों पर लगा लें।

Image credits: social media
Hindi

हल्दी हेयर स्प्रे

एक कप पानी में एक चम्मच हल्दी डाले। फिर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में रखें। इसे बालों के जड़ों में स्प्रे करके मसाज करें। यह बालों को थोड़े दिन में काला कर देगा।

Image credits: social media

चेहरे का रंग नहीं होगा फीका, होली पर ऐसे करें स्किन केयर

ब्रेस्ट के हर साइज के लिए परफेक्ट है, Nyasa Devgan सी 8 ब्लाउज डिजाइन

स्टेशन पर 'सो कर' बनाया 200 करोड़ का बिजनेस, मिलिए Chinu Kal से

पतले बालों में आएगी जान! Short Hair पर बनाएं Alia की 7 हेयरस्टाइल