Hindi

वृंदावन ही नहीं भारत में इन 8 जगह पर खेली जाती है धमाकेदार होली

Hindi

जयपुर

पिंक सिटी में होली पर कई जुलूस और डांस के साथ एक भव्य उत्सव होता है। होली से एक दिन पहले यहां हाथी महोत्सव होता है, जहां सड़कों पर खूबसूरती से सजाए गए हाथियों की परेड की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

आनंदपुर साहिब, पंजाब

यहां होली को 'होला मोहल्ला' के रूप में मनाया जाता है, जहां सिख अपने मार्शल आर्ट स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं और नाटकीय लड़ाई में शामिल होते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल

रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्व भारती विश्वविद्यालय में होली समारोह देखने लायक होता है। इसे बसंत उत्सव के रूप में जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर

उदयपुर सिटी पैलेस में भव्य होली समारोह का आयोजन होता है, जहां शाही परिवार के सदस्य उत्सव में भाग लेते हैं। रंग-बिरंगे जुलूस, लोक प्रदर्शन और पारंपरिक अनुष्ठान होते है।

Image credits: social media
Hindi

गोवा

गोवा में होली पर इंडियन और वेस्टर्न कल्चर एक साथ देखने को मिलता है। यहां बीच पर पार्टी करना, नाइट लाइफ इंजॉय करना और मजेदार खाने का आनंद लेना सबसे अलग अनुभव हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली

दिल्ली में चांदनी चौक, हौज खास और कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर होली का आयोजन बहुत भव्य होता है। यहां सड़कों पर रंग-गुलाल उड़ाते लोग, म्यूजिक और डांस का आनंद लिया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

वाराणसी

वाराणसी में गंगा के घाटों के किनारे होली उत्सव पर एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव आप कर सकते है। वृंदावन की तरह यहां की होली भी वर्ल्ड फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई

मुंबई में बॉलीवुड थीम पार्टियों से लेकर जुहू बीच और वर्ली सीफेस जैसी जगह पर होली के कार्यक्रम होते है। साथ ही मटकी फोड़ और अन्य रंगारग कार्यक्रम भी होते है।

Image credits: social media

RK की रियल बीवी या रील पत्नी, किसका साड़ी कलेक्शन ज्यादा झक्कास?

कीवी को घर पर गमले में कैसे उगाएं? जल्दी फल पाने की Gardening Tips

सफेद बाल हो जाएंगे काले, इन 3 तरीकों से हल्दी से बनाएं नेचुरल हेयर डाई

चेहरे का रंग नहीं होगा फीका, होली पर ऐसे करें स्किन केयर