Hindi

Holi पर 3 दिन की छुट्टी, Delhi-NCR वाले बनाएं यहां घूमने का प्लान

Hindi

मथुरा -वृंदावन का बनाएं प्लान

दिल्ली-एनसीआर वाले मथुरा-वृंदावन की होली देखने जा सकते हैं। यहां की होली सबसे ज्यादा शानदार होती है। अभी से आप वहां के होटल में बुकिंग करा लें।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर

दिल्ली-एनसीआर वाले जयपुर भी 3 दिन की छुट्टी में जा सकते हैं। यहां पर कई ऐसे ऐतिहासिक जगहें हैं जहां पर आप घूम सकते हैं। यहां के लोकल फूड का स्वाद भी जरूर चखें।

Image credits: social media
Hindi

आगरा

प्रेम पर अगर विश्वास है तो आगरा का ताजमहल होली के मौके पर घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर कई ऐतिहासिक स्मारक है जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

शिमला-मनाली का रुख करें

3 दिन की छुट्टी में आप शिमला और मनाली भी जा सकते हैं। यहां खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते हैं। हल्की ठंड में आप शाम की चाय का लुफ्त उठा कर सुकून के वक्त गुजारिए।

Image credits: social media
Hindi

हरिद्वार-ऋषिकेश का ट्रिप

अगर आपको होली खेलना पसंद नहीं है। तो फिर आर हरिद्वार-ऋषिकेश जा सकते हैं। गंगा के लहरों के किनारे रुककर खुद की खोज कर सकते हैं।

Image credits: social media

वृंदावन ही नहीं भारत में इन 8 जगह पर खेली जाती है धमाकेदार होली

RK की रियल बीवी या रील पत्नी, किसका साड़ी कलेक्शन ज्यादा झक्कास?

कीवी को घर पर गमले में कैसे उगाएं? जल्दी फल पाने की Gardening Tips

सफेद बाल हो जाएंगे काले, इन 3 तरीकों से हल्दी से बनाएं नेचुरल हेयर डाई