पुराने मोजे को फेंके नहीं, 5 तरह से करें Reuse, सासु मां करेंगी तारीफ
Other Lifestyle Jan 20 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
पुराने मोजों के Reuse Idea
फेंके नहीं पुराने मोजे! खिलौने से लेकर घर की सफाई तक, जानिए 5 कमाल के तरीके जिनसे आप पुराने मोजों को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी कलाकारी देख सासु मां भी जरूर करेंगी तारीफ!
Image credits: Pinterest
Hindi
छोटे खिलौने बना लें
बच्चों के खेलने के लिए आप मोजे की मदद से इसकर के क्यूट और मिनिमल खिलौने बना सकते हैं। इसे आपके बच्चे खेल भी सकते हैं और आप इसेसजाकर भी रख सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फैब्रिक फ्रेशनर स्टोर करें
पुराने मोजे को काफ करके उसके अंदर, कपूर, फैब्रिक फ्रेशनर क्यूब और फिनाइल गोली डालकर रखें, इससे कपड़ों से अच्छी महक आएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हेयर एक्सेसरीज बनाएं
बच्चों के छोटे-छोटे मोजे का इस्तेमाल इस तरह के रबर बैंड बनाने के लिए भी कर सकते हैं। कम बजट में किफायत के नाम पर इससे बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता।
Image credits: Pinterest
Hindi
तेल के बोतलों का कवर बनाएं
तेल के बोतलों के कवर की तरह भी आप मोजे का इस्तेमाल कर सकते हैं। बोतल या डिब्बे को मोजे पहनकर आप कबर्ड, स्लैब और दूसरे जगह को चिकनाहट से बचा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड ग्लव्स बनाएं
पुराने मोजे को फेंकने से बढ़िया है उसे घर पर दोबारा और चीजों में इस्तेमाल कर लें। आप मोजे को आगे से काटकर हैंड ग्लवस बना लें, ये आपके हाथों को धूल-मिट्टी और धूप से बचाएगा।