Hindi

पुराने मोजे को फेंके नहीं, 5 तरह से करें Reuse, सासु मां करेंगी तारीफ

Hindi

पुराने मोजों के Reuse Idea

फेंके नहीं पुराने मोजे! खिलौने से लेकर घर की सफाई तक, जानिए 5 कमाल के तरीके जिनसे आप पुराने मोजों को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी कलाकारी देख सासु मां भी जरूर करेंगी तारीफ!

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटे खिलौने बना लें

बच्चों के खेलने के लिए आप मोजे की मदद से इसकर के क्यूट और मिनिमल खिलौने बना सकते हैं। इसे आपके बच्चे खेल भी सकते हैं और आप इसेसजाकर भी रख सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैब्रिक फ्रेशनर स्टोर करें

पुराने मोजे को काफ करके उसके अंदर, कपूर, फैब्रिक फ्रेशनर क्यूब और फिनाइल गोली डालकर रखें, इससे कपड़ों से अच्छी महक आएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयर एक्सेसरीज बनाएं

बच्चों के छोटे-छोटे मोजे का इस्तेमाल इस तरह के रबर बैंड बनाने के लिए भी कर सकते हैं। कम बजट में किफायत के नाम पर इससे बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता।

Image credits: Pinterest
Hindi

तेल के बोतलों का कवर बनाएं

तेल के बोतलों के कवर की तरह भी आप मोजे का इस्तेमाल कर सकते हैं। बोतल या डिब्बे को मोजे पहनकर आप कबर्ड, स्लैब और दूसरे जगह को चिकनाहट से बचा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ग्लव्स बनाएं

पुराने मोजे को फेंकने से बढ़िया है उसे घर पर दोबारा और चीजों में इस्तेमाल कर लें। आप मोजे को आगे से काटकर हैंड ग्लवस बना लें, ये आपके हाथों को धूल-मिट्टी और धूप से बचाएगा।

Image credits: Pinterest

42 में दिखेंगी 22 की,Valentine डे पर ट्राय करें Monalisa का Co-Ord सेट

गांधी जी के ये 10 वचन गणतंत्र दिवस पर सिखाएंगे सत्य-अहिंसा का रास्ता

पार्टी वियर से आउटिंग तक में, Eisha Singh से 6 आउटफिट मचा देंगे धूम!

40 में भी लगेंगी जवान! बसंत पंचमी में पहनें Hina Khan के 5 खूबसूरत सूट