40 में भी लगेंगी जवान! बसंत पंचमी में पहनें Hina Khan के 5 खूबसूरत सूट
Other Lifestyle Jan 20 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
लॉन्ग सूट
हिना खान का यह लॉन्ग सूट बसंत पंचमी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप हैवी इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
स्ट्रेट सूट
हिना खान जैसे स्ट्रेट सूट ऑफिस में होने वाली बसंत पंचमी की पूजा के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन है। ऐसे सूट्स को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनारकली सूट
अनारकली सूट इस समय काफी ट्रेंड में है। ऐसे सूट्स को हर उम्र के लोग पहन सकते हैं। ऐसे सूट्स में आपको देखकर हर कोई फिदा हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
प्लाजो-सूट
अगर आप ऐसे प्लाजो-सूट बसंत पंचमी की पूजा में पहनेंगी, तो सबकी नजरें आप पर टिकी रहेंगी। ऐसे गोटा वर्क वाले सूट आपकी नजदीकी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
शरारा सूट
हिना खान का यह खूबसूरत शरारा पूजा में पहनने के लिए बेस्ट है। यह और भी कई ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स में आते हैं।