Hindi

40 में भी लगेंगी जवान! बसंत पंचमी में पहनें Hina Khan के 5 खूबसूरत सूट

Hindi

लॉन्ग सूट

हिना खान का यह लॉन्ग सूट बसंत पंचमी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप हैवी इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्ट्रेट सूट

हिना खान जैसे स्ट्रेट सूट ऑफिस में होने वाली बसंत पंचमी की पूजा के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन है। ऐसे सूट्स को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनारकली सूट

अनारकली सूट इस समय काफी ट्रेंड में है। ऐसे सूट्स को हर उम्र के लोग पहन सकते हैं। ऐसे सूट्स में आपको देखकर हर कोई फिदा हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लाजो-सूट

अगर आप ऐसे प्लाजो-सूट बसंत पंचमी की पूजा में पहनेंगी, तो सबकी नजरें आप पर टिकी रहेंगी। ऐसे गोटा वर्क वाले सूट आपकी नजदीकी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शरारा सूट

हिना खान का यह खूबसूरत शरारा पूजा में पहनने के लिए बेस्ट है। यह और भी कई ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स में आते हैं।

Image credits: Social Media

न खुलने की टेंशन न बिखरने की जुड़ा में लगाएं ये Trendy Bun Cage Design

हर लड़का हो जाएगा लट्टू! इन 5 चीजों को करके पाएं No Makeup Look

गोरी मैम सी दिखेंगी मॉर्डन+ग्लैम, चुनें Saumya Tandon से 6 हेयरस्टाइल

मम्मी की पुरानी ऊन के टुकड़ों से बनाएं 7 क्यूट DIY Craft