साड़ी या फिर सूट के साथ गोरी मैम यानी सौम्या टंडन के मेसी अपलिफ्ट बन लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है। ये दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं।
अगर बाल लंबे हो कर्ल हैं तो आपको फैंसी मेसी ब्रेड हेयरस्टाइल से लुक पूरा करना चाहिए।
अगर बाल छोटे हैं तो आपको स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट करना चाहिए। आप वेकेशन लुक के लिए ऐसा हेयरस्टाइल चुन सकते हैं।
सेंटर पार्ट करने के बाद कुछ बालों को राउंड फोल्ड करके बन बनाएं। बालों में गजरा लगाकर आप अपने लुक को इनहेंस कर सकती हैं।
ऑफिस के लिए हेयरस्टाइल सोच रही हैं तो मेसी अपलिफ्ट पोनीटेल स्टनिंग लुक देगा।
अगर आप बालों को खोलकर नहीं रखना चाहते हैं तो हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। बालों को थोड़ा कर्ल कर लें।