मम्मी की पुरानी ऊन के टुकड़ों से बनाएं 7 क्यूट DIY Craft
Other Lifestyle Jan 20 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
ऊन से बनाएं दरवाजे के तोरण
अगर आपके पास ऊन के कुछ पुराने टुकड़े पड़े हुए हैं तो आप एक चूड़ी की मदद से इस तरह का तोरण बना सकते हैं और दरवाजे के दोनों तरफ टांग सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
DIY क्राफ्ट्स
पुराने बचे हुए ऊन से आप इस तरह के फूल की डिजाइन भी पेपर पर बना सकते हैं और बच्चों के लिए बेस्ट फ्रॉम वेस्ट आर्ट ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बॉटल डेकोरेशन
रंग-बिरंगे पुराने ऊन को किसी पुरानी कांच की बोतल पर रेप करके आप एक फ्लावर पॉट बना सकते हैं और इसमें आर्टिफिशियल या फ्रेश फ्लावर्स लगा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऊन से बनाएं क्यूट टॉय
बच्चों के लिए आप इस तरह के खेलने के टॉयज भी ऊन की मदद से बना सकते हैं। इसमें आंखें और मुंह बनाकर साइड में फेदर लगाएं और ऊन से गाजर या अन्य शेप भी बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टैसेल्स बनाएं
पुराने ऊन का इस्तेमाल करके आप अपने कुर्ते के डोरी के लिए, लहंगे या ब्लाउज के लिए इस तरह की लंबे टैसेल्स भी बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
विंड चाइम्स
पुराने ऊन की बॉल्स बनाकर इन्हें लंबी स्ट्रिंग में अटैच करें और एक राउंड सर्किल पर इसे छोटे से बड़े आकार में लगाते जाएं। एक हैंगिंग डोरी लगा कर इसे खिड़कियां दरवाजे पर टांग दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऊन की गुड़िया बनाएं
पुराने ऊन की मदद से आप इस तरह की गुड़िया भी अपने बच्चों के लिए बना सकते हैं। उसे ऊन की ही ड्रेस पहनाएं और ऊन से बाल बनाकर चोटी बनाएं।