Hindi

मम्मी की पुरानी ऊन के टुकड़ों से बनाएं 7 क्यूट DIY Craft

Hindi

ऊन से बनाएं दरवाजे के तोरण

अगर आपके पास ऊन के कुछ पुराने टुकड़े पड़े हुए हैं तो आप एक चूड़ी की मदद से इस तरह का तोरण बना सकते हैं और दरवाजे के दोनों तरफ टांग सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY क्राफ्ट्स

पुराने बचे हुए ऊन से आप इस तरह के फूल की डिजाइन भी पेपर पर बना सकते हैं और बच्चों के लिए बेस्ट फ्रॉम वेस्ट आर्ट ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉटल डेकोरेशन

रंग-बिरंगे पुराने ऊन को किसी पुरानी कांच की बोतल पर रेप करके आप एक फ्लावर पॉट बना सकते हैं और इसमें आर्टिफिशियल या फ्रेश फ्लावर्स लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऊन से बनाएं क्यूट टॉय

बच्चों के लिए आप इस तरह के खेलने के टॉयज भी ऊन की मदद से बना सकते हैं। इसमें आंखें और मुंह बनाकर साइड में फेदर लगाएं और ऊन से गाजर या अन्य शेप भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टैसेल्स बनाएं

पुराने ऊन का इस्तेमाल करके आप अपने कुर्ते के डोरी के लिए, लहंगे या ब्लाउज के लिए इस तरह की लंबे टैसेल्स भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

विंड चाइम्स

पुराने ऊन की बॉल्स बनाकर इन्हें लंबी स्ट्रिंग में अटैच करें और एक राउंड सर्किल पर इसे छोटे से बड़े आकार में लगाते जाएं। एक हैंगिंग डोरी लगा कर इसे खिड़कियां दरवाजे पर टांग दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऊन की गुड़िया बनाएं

पुराने ऊन की मदद से आप इस तरह की गुड़िया भी अपने बच्चों के लिए बना सकते हैं। उसे ऊन की ही ड्रेस पहनाएं और ऊन से बाल बनाकर चोटी बनाएं। 

Image credits: Pinterest

नहीं पड़ेगी बिछिया की जरूरत ! पैरों की शान बढ़ाएंगी जोधा पायल डिजाइन

सर्दियों में गर्माहट से भर जाएगा लिविंग रूम, कम बजट में ऐसे सजाएं कमरा

बजट+बीवी दोनों रहेंगे खुश ! सुहागरात पर पहनाएं 18k रोज गोल्ड मंगलसूत्र

60+ में सास लगेंगी Nita Ambani सी ट्रेंडी, लें फुल स्लीव Velvet Blouse