Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
पर्ल मोटिफ्स फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज
इस तरह के पर्ल मोटिफ्स फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज डिजाइन को हम काफी समय से ट्रेंड में देख रहे हैं। इस तरह का ब्लाउज आप शिफॉन और कॉटन साड़ी के साथ क्लब कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
इन्फीनिटी कट प्लेन ब्लाउज
नीता अंबानी के लुक से काफी मिलता-जुलता है ये पीस। आप सादा और स्टनिंग लुक के लिए ऐसा इन्फीनिटी कट प्लेन ब्लाउज बनवाएं। साथ ही स्लीव्स पर हैवी लेस लगवाना ना भूलें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज
आपको इसमें लाइट ही नहीं बल्कि और डार्क कलर्स भी मिल जाएंगे। आप इस तरह के गोल्डन गोटा लेस वर्क वाले वेलवेट ब्लाउज को काफी साड़ी के साथ क्लब करके सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पफ फुल स्लीव प्लेन वेलवेट ब्लाउज
आप सादा कपड़ा लेकर ऐसा पफ फुल स्लीव प्लेन वेलवेट ब्लाउज भी टेलर से स्टिच करा सकती हैं। 500 रुपये से 1000 रुपये तक की कीमत में आपको ये आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीव्स लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज
विंटर में सादा वेलवेल ब्लाउज लुक में जान डालने का काम करेंगे। आप ऐसा ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बो भी चुन सकती हैं। इसमें आप स्लीव्स पर लेस वर्क कराकर वेलवेट ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रायडरी वर्क स्वीटहार्ट वेलवेट ब्लाउज
अगर हैवी लुक में जाना चाहती हैं तो ऐसा एंब्रायडरी वर्क स्वीटहार्ट वेलवेट ब्लाउज ट्राई करें। इस तरह के ब्लाउज के साथ हमेशा सादा साड़ी पेयर करें। हैवी साड़ी आपके लुक को ओवरलोड करेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
टर्टल नेक फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज
अगर ऑनलाइन वेलवेट ब्लाउज की तलाश में हैं तो ऐसा टर्टल नेक फुल स्लीव पीस आपको आसानी से मिल जाएगा। इसे आप कॉटन या फिर शिफॉन साड़ी के साथ क्लब करके पहन सकती हैं।