इस तरह के पर्ल मोटिफ्स फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज डिजाइन को हम काफी समय से ट्रेंड में देख रहे हैं। इस तरह का ब्लाउज आप शिफॉन और कॉटन साड़ी के साथ क्लब कर सकती हैं।
नीता अंबानी के लुक से काफी मिलता-जुलता है ये पीस। आप सादा और स्टनिंग लुक के लिए ऐसा इन्फीनिटी कट प्लेन ब्लाउज बनवाएं। साथ ही स्लीव्स पर हैवी लेस लगवाना ना भूलें।
आपको इसमें लाइट ही नहीं बल्कि और डार्क कलर्स भी मिल जाएंगे। आप इस तरह के गोल्डन गोटा लेस वर्क वाले वेलवेट ब्लाउज को काफी साड़ी के साथ क्लब करके सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं।
आप सादा कपड़ा लेकर ऐसा पफ फुल स्लीव प्लेन वेलवेट ब्लाउज भी टेलर से स्टिच करा सकती हैं। 500 रुपये से 1000 रुपये तक की कीमत में आपको ये आसानी से मिल जाएगा।
विंटर में सादा वेलवेल ब्लाउज लुक में जान डालने का काम करेंगे। आप ऐसा ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बो भी चुन सकती हैं। इसमें आप स्लीव्स पर लेस वर्क कराकर वेलवेट ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ाएं।
अगर हैवी लुक में जाना चाहती हैं तो ऐसा एंब्रायडरी वर्क स्वीटहार्ट वेलवेट ब्लाउज ट्राई करें। इस तरह के ब्लाउज के साथ हमेशा सादा साड़ी पेयर करें। हैवी साड़ी आपके लुक को ओवरलोड करेगी।
अगर ऑनलाइन वेलवेट ब्लाउज की तलाश में हैं तो ऐसा टर्टल नेक फुल स्लीव पीस आपको आसानी से मिल जाएगा। इसे आप कॉटन या फिर शिफॉन साड़ी के साथ क्लब करके पहन सकती हैं।