60+ में सास लगेंगी Nita Ambani सी ट्रेंडी, लें फुल स्लीव Velvet Blouse
Hindi

60+ में सास लगेंगी Nita Ambani सी ट्रेंडी, लें फुल स्लीव Velvet Blouse

पर्ल मोटिफ्स फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज
Hindi

पर्ल मोटिफ्स फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज

इस तरह के पर्ल मोटिफ्स फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज डिजाइन को हम काफी समय से ट्रेंड में देख रहे हैं। इस तरह का ब्‍लाउज आप शिफॉन और कॉटन साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
इन्फीनिटी कट प्लेन ब्लाउज
Hindi

इन्फीनिटी कट प्लेन ब्लाउज

नीता अंबानी के लुक से काफी मिलता-जुलता है ये पीस। आप सादा और स्टनिंग लुक के लिए ऐसा इन्फीनिटी कट प्लेन ब्लाउज बनवाएं। साथ ही स्लीव्स पर हैवी लेस लगवाना ना भूलें।

Image credits: pinterest
गोटा लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज
Hindi

गोटा लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज

आपको इसमें लाइट ही नहीं बल्कि और डार्क कलर्स भी मिल जाएंगे। आप इस तरह के गोल्डन गोटा लेस वर्क वाले वेलवेट ब्लाउज को काफी साड़ी के साथ क्‍लब करके सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पफ फुल स्लीव प्लेन वेलवेट ब्लाउज

आप सादा कपड़ा लेकर ऐसा पफ फुल स्लीव प्लेन वेलवेट ब्लाउज भी टेलर से स्टिच करा सकती हैं। 500 रुपये से 1000 रुपये तक की कीमत में आपको ये आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीव्स लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज

विंटर में सादा वेलवेल ब्लाउज लुक में जान डालने का काम करेंगे। आप ऐसा ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बो भी चुन सकती हैं। इसमें आप स्लीव्स पर लेस वर्क कराकर वेलवेट ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रायडरी वर्क स्वीटहार्ट वेलवेट ब्लाउज

अगर हैवी लुक में जाना चाहती हैं तो ऐसा एंब्रायडरी वर्क स्वीटहार्ट वेलवेट ब्लाउज ट्राई करें। इस तरह के ब्लाउज के साथ हमेशा सादा साड़ी पेयर करें। हैवी साड़ी आपके लुक को ओवरलोड करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

टर्टल नेक फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज

अगर ऑनलाइन वेलवेट ब्लाउज की तलाश में हैं तो ऐसा टर्टल नेक फुल स्लीव पीस आपको आसानी से मिल जाएगा। इसे आप कॉटन या फिर शिफॉन साड़ी के साथ क्‍लब करके पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

हाथ में पकड़कर सास करेंगी चेक! बेटी को विदाई में दें 7 मजबूत इयररिंग्स

100 motifs कांजीपुरम सिल्क में Nita Ambani, छा गई 200 साल पुरानी जूलरी

19+ गर्ल्स का दिखेगा जलवा, कॉलेज में पहनें BB Fame चुम दरांग की ड्रेस

50+ में दिखेंगी बोल्ड हसीना ! मलाइका अरोड़ा सी साड़ी पहन दिखाएं जलवा