50+ में दिखेंगी बोल्ड हसीना ! मलाइका अरोड़ा सी साड़ी पहन दिखाएं जलवा
Hindi

50+ में दिखेंगी बोल्ड हसीना ! मलाइका अरोड़ा सी साड़ी पहन दिखाएं जलवा

सिंपल साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज
Hindi

सिंपल साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

सोबर लुक में बोल्ड दिखना चाहती हैं तो मलाइका अरोड़ा सी प्लेन लेस वाली साड़ी चुनें। ये बहुत खूबसूरत लगती है। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज, सेटल ज्वेलरी गॉर्जियस लुक देगी।

Image credits: instagram
पिंक साड़ी डिजाइन
Hindi

पिंक साड़ी डिजाइन

पिंक साड़ी फंक्शन से डेली वियर के लिए बेस्ट रहती है। मलाइका सी मिलती-जुलती साड़ी रेडीमेड 1000 तक मिल जायेगी। आप इसे फुल स्लीव ब्लाउज, पर्ल ज्वेलर संग रिक्रिएट कर अप्सरा लगेंगी। 

Image credits: instagram
गोल्डन टिशू साड़ी
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

महफिल में रॉयलिटी दिखानी है तो बिना सोचे आप मलाइका सी गोल्डन टिशू साड़ी खरीद लाएं। ये बहुत प्लेन होती है लेकिन लुक कमाल का का देती है। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज-इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर नेट साड़ी

नेट साड़ी हमेशा महिलाओं की पसंदीदा रही है। ये फिगर को परफेक्ट दिखाने के साथ डिसेंट लगती है। बाजार में 2000 तक बढ़िया साड़ी मिल जायेगी। जिसे आप हैवी ब्लाउज संग स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

300-700 रु के बीच आप मल्ला सी प्रिंटेड साड़ी चुनें। फॉर्मल लुक के लिए ये बढ़िया विकल्प है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस साटन ब्लाउज और सिल्वर नेकलेस कैरी किया है जो ग्रेसफुल लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

चौड़े बॉर्डर साड़ी का फैशन लौट आया है। विंटेज लुक रिक्रिएट कर ध्यान खींच सकती हैं। मल्ला ने व्हाइट साड़ी मैचिंग वी नेक ब्लाउज संग पहनी। कंट्रास्ट नेकलेस लुक कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लू साड़ी

पार्टी लुक के लिए मल्ला की सीक्वेन वर्क ब्लू साड़ी बेस्ट है। ये शाइन देने के साथ भड़कीला लुक भी देंगे। बाजार में 1500 रुपए तक इस साड़ी की बेहतरीन वैरायटी मिल जायेगी। 

Image credits: instagram

Basant Panchami पर लगें संस्कारों की खान, ग्रीन-येलो सूट से दिखाएं शान

ऑफिस में लगेगी HI-FI मैडम, सूट-पटियाला छोड़ पहनें अजरक को-ओर्ड सेट

किसी बड़े ऑफिस की लगेंगी ऑफिसर, चमकीली नहीं चुनें 7 हैंडपेंटेड Saree

ऑफिस में नहीं लगेंगी आंटी, पहने शिल्पा शेट्टी सी 5 स्टाइलिश ड्रेस