Hindi

Basant Panchami पर लगें संस्कारों की खान, ग्रीन-येलो सूट से दिखाएं शान

Hindi

कलीदार शॉर्ट कुर्ती शरारा सूट

बसंत पंचमी पर अगर आप स्टाइलिश लुक वाले सूट की तलाश में हैं तो ऐसा कलीदार शॉर्ट कुर्ती शरारा सूट चुन सकती हैं। इस तरह की कुर्ती के साथ एंब्रायडर्ड शरारा कमाल लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग लेंथ एंब्रायडरी कुर्ती शरारा सूट

कुर्ती की लेंथ आप लंबी रखवाकर इस तरह का स्टाइलिश लॉन्ग लेंथ एंब्रायडरी कुर्ती शरारा सूट बनवा सकती हैं। हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ में लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सादा येलो-ग्रीन फ्लोरलेंथ सूट

प्लेन फैब्रिक की मदद से आप सिंपल से सूट को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इस तरह के सादा येलो-ग्रीन फ्लोरलेंथ सूट हमेशा आपको फेस्टिव फ्रेंडली लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सूट

इस तरह के फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सूट में आप चाहे तो घेरे में लेस की मदद से स्टाइलिश डिजाइन बनवा सकती हैं। इसके साथ कुर्ती शॉर्ट रखें और शरारा को फ्लेयर स्टाइल में बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैट कट सिल्क सूट सेट

सिल्क सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। ग्रीन और येलो कलर में आप ऐसा स्ट्रैट कट सिल्क सूट ले सकती हैं। इस तरह के सूट सेट में आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

पोल्का प्रिंट चूड़ीदार सूट सेट

शिफॉन, सिल्क या जॉर्जेट में आपको ऐसे पोल्का प्रिंट चूड़ीदार सूट सेट मार्केट में फैब्रिक या रेडीमेड डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे। लुक अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोल्डन झुमकी पहनें।

Image credits: pinterest

ऑफिस में लगेगी HI-FI मैडम, सूट-पटियाला छोड़ पहनें अजरक को-ओर्ड सेट

किसी बड़े ऑफिस की लगेंगी ऑफिसर, चमकीली नहीं चुनें 7 हैंडपेंटेड Saree

ऑफिस में नहीं लगेंगी आंटी, पहने शिल्पा शेट्टी सी 5 स्टाइलिश ड्रेस

Bandhani Saree पर चुनें 7 Blouse Ideas, राजस्थानी बींदणी लगेगी मॉडेस्ट