ऑफिस में नहीं लगेंगी आंटी, पहने शिल्पा शेट्टी सी 5 स्टाइलिश ड्रेस
Hindi

ऑफिस में नहीं लगेंगी आंटी, पहने शिल्पा शेट्टी सी 5 स्टाइलिश ड्रेस

ऑफिस में पहने शिल्पा शेट्टी सी ड्रेसेस
Hindi

ऑफिस में पहने शिल्पा शेट्टी सी ड्रेसेस

ऑफिस में यदि आप आंटी की तरह नहीं दिखना चाहती हैं तो आप शिल्पा शेट्टी से ड्रेसिंग आइडियाज ले सकती हैं।

Image credits: instagram
1. छोटे डॉट्स वाली ड्रेस
Hindi

1. छोटे डॉट्स वाली ड्रेस

ऑफिस में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए लेडीज शिल्पा शेट्टी सी छोटे डॉट्स वाली स्टाइलिश ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप के चौड़ा बेल्ट भी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
2. लॉन्ग स्टाइलिश फ्रॉक
Hindi

2. लॉन्ग स्टाइलिश फ्रॉक

ऑफिस में अपना लुक और स्टाइल दिखना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी सी हाफ स्लीव्ज वाली लॉन्ग फ्रॉक कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक एकदम ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. बॉस लुक करें ट्राई

यदि आप ऑफिस में आंटी वाले लुक की जगह बॉस लुक दिखाना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी का स्टाइल अपनाएं। आप एक कलर का कोट-सूट, टाई के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4. ग्रेसफुस स्टाइल में साड़ी करें कैरी

जरूरी नहीं कि ऑफिस में वेस्टर्न वियर से आपका लुक स्टाइलिश लगेगा। कभी-कभी आप ऑफिस में साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी लुक से आप पूरे ऑफिस में छा जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. जीन्स के साथ स्टाइलिश टॉप

ऑफिस में शिल्पा शेट्टी की तरह जीन्स के साथ स्टाइलिश टॉप भी पहनकर जा सकती हैं। इसमें भी आपका लुक एकदम क्लासी दिखेगा और हर नजर आप पर ही होगी।

Image credits: instagram

Bandhani Saree पर चुनें 7 Blouse Ideas, राजस्थानी बींदणी लगेगी मॉडेस्ट

गुलाबी चूड़ा-नाक में नथ, पीच लहंगे में परी लगीं नीरज चोपड़ा की दुल्हन

26 जनवरी पर बच्चों के फैंसी ड्रेस आइडिया, ऐसे बनाएं फ्रीडम फाइट

देवर की शादी में भाभी के होंगे ठाठ, तन पर सजाएं 8 गोल्ड नेकलेस सेट