गुलाबी चूड़ा-नाक में नथ, पीच लहंगे में परी लगीं नीरज चोपड़ा की दुल्हन
Hindi

गुलाबी चूड़ा-नाक में नथ, पीच लहंगे में परी लगीं नीरज चोपड़ा की दुल्हन

नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी
Hindi

नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी

भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर के साथ शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Image credits: Instagram
पीच लहंगे में खूबसूरत लगीं हिमानी
Hindi

पीच लहंगे में खूबसूरत लगीं हिमानी

नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी ने अपनी शादी में पेस्टल पीच कलर का लहंगा कैरी किया, जिस पर डल गोल्डन कलर का जरी और फ्लोरल डिजाइन वर्क है। इसके साथ उन्होंने डबल चुन्नी कैरी की।

Image credits: Instagram
कुंदन ज्वेलरी में लुक किया पूरा
Hindi

कुंदन ज्वेलरी में लुक किया पूरा

हिमानी ने अपनी शादी के जोड़े को एन्हांस करने के लिए कुंदन ज्वेलरी पहनीं। शीश पट्टी और मांग टीका लगाया, इसके साथ गुलाबी रंग का चूड़ा पहनकर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइफ के साथ नीरज ने की ट्यूनिंग

वहीं, नीरज चोपड़ा ने भी पीच कलर की शेरवानी पहनी। इसके साथ पिंक कलर की पगड़ी बांधी और पिंक कलर का हैवी स्टॉल कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत है नीरज चोपड़ा की वाइफ

नीरज चोपड़ा की वाइफ बेहद ही स्टाइलिश और खूबसूरत दिखती हैं। काली आंखें लंबे बाल और बड़ी सी स्माइल उनके लुक में चार-चांद लगाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या करती हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ

हिमानी ने सोनीपत के लिटिल एंजेल स्कूल से पढ़ाई की और अब अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने 2017 में ताइवान में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Image credits: Instagram

26 जनवरी पर बच्चों के फैंसी ड्रेस आइडिया, ऐसे बनाएं फ्रीडम फाइट

देवर की शादी में भाभी के होंगे ठाठ, तन पर सजाएं 8 गोल्ड नेकलेस सेट

ननद कहेगी मॉर्डन हसीना ! चूड़ी छोड़ हाथों में डालें Gold Bracelet

पीले-लाल नहीं मटैलिक संग जमेगा रंग, 7 सूट में पहन लगेंगी खूब रईस!