ननद कहेगी मॉर्डन हसीना ! चूड़ी छोड़ हाथों में डालें Gold Bracelet
Hindi

ननद कहेगी मॉर्डन हसीना ! चूड़ी छोड़ हाथों में डालें Gold Bracelet

बैंगल ब्रेसलेट डिजाइन
Hindi

बैंगल ब्रेसलेट डिजाइन

गोल्ड ज्वेलरी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है। आप भी कड़े-चूड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो अब फैशन अपडेट करना का वक्त आ गया है। आप बैंगल-ब्रेसलेट संग लुक अपग्रेड करें। 

Image credits: instagram
बटरफ्लाई बैंगल ब्रेसलेट
Hindi

बटरफ्लाई बैंगल ब्रेसलेट

कुछ अलग और भड़कीला ट्राई करते हुए आप बटरफ्लाई स्टाइल ऐसा बैंगल ब्रेसलेट ट्राई करें। आजकल ये बहुत ज्यादा डिमांड में है। इन्हें पहनने के बाद चूड़ी-कंगन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
मॉर्डन ब्रेसलेट डिजाइन
Hindi

मॉर्डन ब्रेसलेट डिजाइन

मॉर्डन ज्वेलरी लड़कियों को खूब पसंद आती है। आप 3-4 ग्राम में डबल लेयर साइड पर ऐसा एडजेस्टबल ब्रेसलेट बनवा सकती है। हालांकि ज्वेलरी शॉप पर भी इसकी ढेरों वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर गोल्ड ब्रेसलेट

थ्री वर्क फ्लावर वर्क ब्रेड मिनिमल डिजाइन के साथ आते हैं। आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ड्यूप डिजाइन में ये 200 तक मिल जायेंगे।  

Image credits: instagram
Hindi

चिक फ्लावर गोल्ड ब्रेसलेट

चिक फ्लालवर गोल्ड ब्रेसलेट डिसेंट लुक देते हैं। ये बैंगल और चूड़ी दोनों की कमी पूरी करेंगे। आप सुनार दुकान पर इस तरह के ब्रेसलेट चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चूड़ी स्टाइल डबल ब्रेसलेट

नग+गोल्ड वर्क मॉर्डन गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। ये ज्यादा भड़कीला भी नहीं है। अगर हैवी ज्वलेरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने का ब्रेसलेट

गुलाब आकर पर ये चेन ब्रेसलेट बहुत एस्थेटिक लग रहा है। बजट की टेंशन नहीं है तो इसे ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें। इसे वियर कर आप मॉर्डन क्वीन से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram

पीले-लाल नहीं मटैलिक संग जमेगा रंग, 7 सूट में पहन लगेंगी खूब रईस!

बसंत पंचमी पर आएगी रूप की बहार ! चुनें पीले रंग के Blouse Designs

केसरिया रंग की साड़ी में दिखाएं देशभक्ती, चुन लें 7 डिजाइंस

सस्ती कॉटन ब्लाउज में जान डाल देंगी ये Necklines, चुन लें Fancy Design