सिल्वर कलर सूट को आप पीच कलर सलवार संग पहन अलग ही लुक क्रिएट कर सकती हैं। अपनी वॉर्डरोब में मटैलिक सूट जरूर रखें।
लाइट गोल्डन कलर के सूट के बॉटम में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। वहीं साथ में पिंक दुपट्टा दिखने में रिच लुक दे रहा है।
स्ट्रेट सिल्वर सूट में सिल्वर जरी धागों के साथ एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। साथ में मैचिंक पैंट खूब लग रही है।
गोल्डन एंब्रॉयडरी सूट के साथ ब्लू दुपट्टा परफेक्ट मैच लग रहा है। आप ऐसे सूट के साथ प्लाजो पेयर कर सकती हैं।
आप प्लेन ब्राउन-गोल्ड शेड मटेलिक सूट को जरी वर्क वाले ब्लैक दुपट्टे संग पहन सकती हैं। ऐसा कॉम्बिनेशन देखने में अच्छा लगता है।
ब्रॉन्ज सूट में आपको डार्क और लाइट शेड मिल जाएंगे। सूट के नेकलाइन में भारी एंब्रॉयडरी चुन आप पार्टी वियर के लिए परफेक्ट मैच तैयार कर सकती हैं।
बसंत पंचमी पर आएगी रूप की बहार ! चुनें पीले रंग के Blouse Designs
केसरिया रंग की साड़ी में दिखाएं देशभक्ती, चुन लें 7 डिजाइंस
सस्ती कॉटन ब्लाउज में जान डाल देंगी ये Necklines, चुन लें Fancy Design
55+ में बनें Cool Mom: क्लोसेट में शामिल करें भाग्यश्री जैसी 7 ड्रेस