आप किसी सादा साड़ी के साथ ऐसा स्टनिंग जीरो नेक कीहोल वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये एकदम यूनिक शोल्डर कीहोल डिजाइन है। ये आपको बेहद गॉर्जियस लुक देगा।
डार्क कलर में डीप नेकलाइन ब्लाउज हमेशा कमाल लगते हैं। आप प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक में ऐसा अंगरखा स्टाइल डोरी नेक ब्लाउज बनवाकर स्टाइलिश लग सकती हैं।
आपको डीर नेकलाइन ब्लाउज पसंद है तो आप इस तरह के हेक्सागॉन नेक डिजाइन साड़ी या लहंगे के संग स्टिच करा सकती हैं।
इस तरह की स्ट्रैपी डिजाइन वाली चोली हमेशा बोल्ड लुक देती हैं। आप ऐसे स्कूप राउंड नेक डिजाइन, साड़ी और लहंगे के साथ कमाल लगती हैं।
इस तरह के सेमी डीप नेकलाइन भी कॉटन ब्लाउज के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप भी साड़ी के साथ ऐसा वी नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन पेयर कर सकती हैं।
55+ में बनें Cool Mom: क्लोसेट में शामिल करें भाग्यश्री जैसी 7 ड्रेस
ससुराल में बेटी बढ़ाएगी शान ! विदाई में पहनाएं Long Gold Earrings
Chic Hairstyle के लिए Chum Darang से लें आइडिया, Slim Face खूब खिलेगा
महंगी+हैवी साड़ी के लद गए दिन! 7 सादी टिशू Silk साड़ी में दिखेंगी रानी