मानुषी छिल्लर एक इवेंट के दौरान प्लेन पैरेट ग्रीम ग्रीन टिशू सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। एक्ट्रेस ने मैचिंग स्टोन चोकर पहन हसीन अदाएं बिखेरी।
आप प्लेन टिशू सिल्क साड़ी को गॉर्जियस लुक देने के लिए ज्वेलरी और ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज पहन अदाएं बिखेरे।
आप पर्पल टिशू सिल्क साड़ी को मजेंटा पिंक एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पहन नया रंग बिखेर सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें।
टिशू सिल्क साड़ी में आपको लाइट जरी के साथ पल्लू में टैशल भी मिल जाएंगे जो दिखने में रॉयल लुक देते हैं।
शीशे सी चमचमाती प्लेन मैरून ग्लास सिल्क साड़ी को हैवी मैचिंग ज्वेलरी संग पेयर करें और डीवा जैसा गॉर्जियस लुक पाएं।
सोने सा निखार चाहिए तो गोल्ड टिशू सिल्क साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी संग पेयर करें। आप सिंपल सी साड़ी में भी कहर ढाएंगी।
बसंत पंचमी पर लगेंगी गुलाबो ! सूट छोड़ पहनें निकिता दत्ता जैसी साड़ी
अफॉर्डेबल रेंज में लें Eisha Singh से 7 सूट, अमेजिंग रहेंगे ये डिजाइन
चलते समय नहीं निकलेगी बिछिया, नई बहू चुनें 7 फैंसी+एडजेस्टेबल डिजाइन
Dori Blouse के सफोस्टिकेटेड डिजाइन, दिल चुराने के लिए 100% Best