Hindi

अफॉर्डेबल रेंज में लें Eisha Singh से 7 सूट, अमेजिंग रहेंगे ये डिजाइन

Hindi

रॉयल रेड शॉर्ट कुर्ती शरारा

इस तरह का रॉयल रेड शरारा सूट सेट हर गर्ल के लुक को निखारने के लिए सफोस्टिकेटेड है। फैशन स्टेटमेंट बनाने के लिए आप ऐसा पीस जरूर चुनें।

Image credits: eisha singh/instagram
Hindi

पेस्टल शेड फ्लेयर शरारा सूट

सोबर और बेहतरीन लुक के लिए ऐसा रॉयल पेस्टल शेड फ्लेयर शरारा सूट ट्राई करें। अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए ईशा की तरह न्यूड पिंक लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

Image credits: eisha singh/instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट फ्लोरलेंथ सूट

गोल्डन ज्वेलरी के साथ पोल्का प्रिंट वाला ऐसा फ्लोरलेंथ सूट आप जरूर वॉर्डरोब में शामिल करें। ये आपके लुक को स्टनिंग बनाने के लिए काफी है। अपने लुक को स्लीक बन के साथ टीमअप करें।

Image credits: eisha singh/instagram
Hindi

नेट दुपट्टा के साथ सीक्विन शरारा

अभिनेत्री ने नेट दुपट्टे के साथ इस सीक्विन शरारा सूट सेट को स्टाइल किया है। यह वेडिंग सेरेमनी के कुछ लाइट समारोह में फ्लॉन्ट करने के लिए एक खूबसूरत आउटफिट है।

Image credits: eisha singh/instagram
Hindi

प्रिंटेड स्टाइल पटियाला सूट

आउटिंग के साथ किसी छोटे इवेंट के लिए इस तरह का प्रिंटेड स्टाइल पटियाला सूट परफेक्ट है। इसे पहनते वक्त रॉयल्टी दिखाने के लिए अपने बालों को खुला रखें।

Image credits: eisha singh/instagram
Hindi

वाइट अनारकली विद मल्टी दुपट्टा

स्टाइल आइकन वाले लुक के लिए आप ऐसा वाइट अनारकली विद मल्टी दुपट्टा चुन सकती हैं। ऐसा मल्टीकलर दुपट्टे के साथ इस प्लेन व्हाइट सूट, ग्लैमर बिखेर देगा। 

Image credits: eisha singh/instagram

चलते समय नहीं निकलेगी बिछिया, नई बहू चुनें 7 फैंसी+एडजेस्टेबल डिजाइन

Dori Blouse के सफोस्टिकेटेड डिजाइन, दिल चुराने के लिए 100% Best

End Time पर इयररिंग का पेंच खो गया? 7 आसान जुगाड़!

Curvy Waist पर नागिन सी लहराएंगी साड़ी, चुनें 7 फैब्रिक वाली Sarees