End Time पर इयररिंग का पेंच खो गया? 7 आसान जुगाड़!
Other Lifestyle Jan 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
रबर बैंड का इस्तेमाल करें
रबर बैंड का एक छोटा टुकड़ा काटें। इसे इयररिंग्स के पिछले हिस्से में पेंच की जगह लगाएं। यह मजबूत पकड़ देता है और इयररिंग्स गिरने से बचते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पेंसिल इरेजर का उपयोग
पेंसिल इरेज़र को छोटे टुकड़ों में काटें। इयररिंग्स के पिछले हिस्से में इसे लगाएं। यह पेंच का बढ़िया विकल्प है और आसानी से उपलब्ध भी।
Image credits: social media
Hindi
ट्रांसपैरेंट टेप का सहारा
टेप का एक छोटा टुकड़ा काटें। इसे इयररिंग्स के पिछले हिस्से पर अच्छे से लपेटें। यह इयररिंग्स को स्टेबल रखने में मदद करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिलिकॉन स्टॉपर का इस्तेमाल
अगर आपके पास पुराने सिलिकॉन स्टॉपर हैं, तो उन्हें इयररिंग्स पर लगा सकते हैं। ये मार्केट में भी आसानी से मिलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बैलून का टुकड़ा
बैलून का छोटा टुकड़ा काटें और उसे इयररिंग्स के पीछे लगाएं। यह मजबूत पकड़ देता है और गिरने से बचाता है।
Image credits: social media
Hindi
तार या गोंद का उपयोग
पेपर क्लिप या पतले तार को मोड़कर इयररिंग्स के पीछे लगाएं। यह पेंच के लिए एक सॉल्यूशन है। या फिर इयररिंग्स को पहनने से पहले गोंद की एक छोटी बूंद लगाएं। इसे ज्यादा इस्तेमाल न करें।
Image credits: social media
Hindi
फोम शीट का टुकड़ा
फोम शीट से एक छोटा टुकड़ा काटें और उसे इयररिंग्स के पीछे लगाएं। यह पेंच जैसा काम करेगा।