Hindi

End Time पर इयररिंग का पेंच खो गया? 7 आसान जुगाड़!

Hindi

रबर बैंड का इस्तेमाल करें

रबर बैंड का एक छोटा टुकड़ा काटें। इसे इयररिंग्स के पिछले हिस्से में पेंच की जगह लगाएं। यह मजबूत पकड़ देता है और इयररिंग्स गिरने से बचते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पेंसिल इरेजर का उपयोग

पेंसिल इरेज़र को छोटे टुकड़ों में काटें। इयररिंग्स के पिछले हिस्से में इसे लगाएं। यह पेंच का बढ़िया विकल्प है और आसानी से उपलब्ध भी।

Image credits: social media
Hindi

ट्रांसपैरेंट टेप का सहारा

टेप का एक छोटा टुकड़ा काटें। इसे इयररिंग्स के पिछले हिस्से पर अच्छे से लपेटें। यह इयररिंग्स को स्टेबल रखने में मदद करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिलिकॉन स्टॉपर का इस्तेमाल

अगर आपके पास पुराने सिलिकॉन स्टॉपर हैं, तो उन्हें इयररिंग्स पर लगा सकते हैं। ये मार्केट में भी आसानी से मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बैलून का टुकड़ा

बैलून का छोटा टुकड़ा काटें और उसे इयररिंग्स के पीछे लगाएं। यह मजबूत पकड़ देता है और गिरने से बचाता है।

Image credits: social media
Hindi

तार या गोंद का उपयोग

पेपर क्लिप या पतले तार को मोड़कर इयररिंग्स के पीछे लगाएं। यह पेंच के लिए एक सॉल्यूशन है। या फिर इयररिंग्स को पहनने से पहले गोंद की एक छोटी बूंद लगाएं। इसे ज्यादा इस्तेमाल न करें।

Image credits: social media
Hindi

फोम शीट का टुकड़ा

फोम शीट से एक छोटा टुकड़ा काटें और उसे इयररिंग्स के पीछे लगाएं। यह पेंच जैसा काम करेगा।

Image credits: social media

Curvy Waist पर नागिन सी लहराएंगी साड़ी, चुनें 7 फैब्रिक वाली Sarees

ऑफिस में मॉर्डन मैम बुलाएंगे सब ! पहनें 1k वाले कलमकारी सलवार सूट

45 की चाची-मामी भी दिखेंगी प्रॉपर पटोला! चुनें 7 एंब्रॉयडरी नेट साड़ी

लाडली जीवन भर रहेगी ससुराल में शान से ! विदाई में दें 6 गोल्ड ज्वेलरी