ऑफिस में मॉर्डन मैम बुलाएंगे सब ! पहनें 1k वाले कलमकारी सलवार सूट
Other Lifestyle Jan 19 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कलमकारी सलवार सूट
ऑफिस में फॉर्मल के साथ ट्रेडिशनल का भी लुक खूब खिलता है। आप भी सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं तो कलमकारी सूट की ये डिजाइन देखें तो बजट संग लुक में भी फिट बैठेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल वर्क कलमकारी सूट
ए लाइन सलवार सूट आजकल बहुत डिमांड में है। सोबर आउटफिट की तलाश है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती है। बाजार में आप 500 रु तक ऐसी कुर्ती मिल जायेगा। इसे प्लाजो या जींस संग टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलमकारी कुर्ती डिजाइन
सिंपल+स्टाइलिश का बेस्ट कॉम्बो कलमकारी कुर्ती बहुत प्यारी लग रही है। इसमें नेचुरल लीप प्रिंट दिया गया है। ऑनलाइन+ऑफलाइन 1000 रु तक ऐसी सलवार सूट मिल जायेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलमकारी सिल्क सलवार सूट
सिल्क सूट हमेशा महिलाओं को पसंद आते हैं लुक अपग्रेड करते हुए आप सिल्क कलमकारी कुर्ती पहनें। ये फॉर्मल के साथ पार्टी वियर लुक में भी जान डाल देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल कलमकारी सूट डिजाइन
कॉटन कलमकारी सलवार सूट ऑफिस से लेकर डेली वियर के लिए परफेक्ट विकल्प है। बजट कम हैं तो इसे चुन सकती हैं। साथ में सिल्वर इयररिंग्स और न्यूड मेकअप चार चांद लगाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंगरखा सलवार सूट डिजाइन
अंगरखा सलवार सूट कभी आउट ऑफ डिमांड नहीं होते हैं। ऑफिस में डिसेंट दिखना चाहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। आप पार्टी लुक के लिए इसे हैवी कंट्रास्ट दुपट्टे संग टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
एनिमल प्रिंट सलवार सूट
एनिमल प्रिंट कलमकारी सलवार सूट लाइटवेट होने के साथ बहुत क्लासी लगता है। आप ट्रेडिशनल से हटकर कुछ चाहती हैं तो सोबर कुर्ती सेट चुनें। रेडीमेड 700-1 हजार रु तक ये मिल जायेगी।