Hindi

55+ मम्मी लगेंगी ब्यूटीफुल, पहने माधुरी दीक्षित सी 5 सिम्पल साड़ी

Hindi

माधुरी दीक्षित की सिम्पल साड़ी

महिलाएं सिम्पल साड़ियों में ग्रेसफुल लग सकती हैं। इस पैकेज में आपको माधुरी दीक्षित की कुछ सिम्पल साड़ियां दिखा रहे हैं, जो आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये 300-400 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

1. फ्लॉवर प्रिंट साड़ी

महिलाएं माधुरी दीक्षित सी क्रीम कलर फ्लॉवर प्रिंट वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां ग्रेसफुल लुक देती हैं और शॉप्स पर कम दाम में आसानी से मिलती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. लाइट कलर प्रिंटेड साड़ी

यदि आपको लाइट कलर की साड़ियां पसंद है तो आप माधुरी दीक्षित सी लाइट कलर प्रिंटेड साड़ी कैरी कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां आप ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं। ये 350-400 रुपए मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

3. ब्लैक कलर की ग्रेसफुल साड़ी

कई महिलाओं को ब्लैक कलर काफी पसंद आता है। ऐसे में माधुरी दीक्षित सी ब्लैक कलर प्रिंटेड बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं। ये साड़ियां ग्रेसफुल लगती हैं, साथ ही कम दाम में मिलती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. लाइनिंग-बॉर्डर वाली साड़ी

आप माधुरी दीक्षित सी लाइनिंग और सिम्पल बॉर्डर वाली साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। ये साड़ियां 55 प्लस मम्मियों पर खूब जचेंगी। इसे शॉप्स से 400-450 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. हल्की जरी बॉर्डर वाली साड़ी

55 प्लस मम्मियां किटी पार्टीज में हल्की जरी वाली माधुरी दीक्षित सी सिम्पल साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके लुक का हर कोई तारीफ करेगा।

Image credits: pinterest

आज्ञाकारी बहुरानी लगेगी महारानी, Ajrakh Blouse में चुनें 7 धांसू नेक

ऑफिस में लगना है स्टाइलिश, तो ट्राई करें Sara Ali Khan जैसे 5 लुक्स

धन की होगी बरसात, घर में लगाएं पर्पल फूलों वाला ये पौधा

Saif-Kareena की तरह दें घर को रॉयल लुक, मेहमान भी नहीं हटा पाएंगे नजर