धन की होगी बरसात, घर में लगाएं पिंक फूलों वाला ये पौधा
Hindi

धन की होगी बरसात, घर में लगाएं पिंक फूलों वाला ये पौधा

पॉजिटिव एनर्जी का सोर्स
Hindi

पॉजिटिव एनर्जी का सोर्स

शमी का पौधा घर में लगाने से पॉजिटिव एनर्जी घर में बनी रहती है। यह वास्तु दोष को दूर करने में भी हेल्पफुल होता है।

Image credits: wikipedia
लक्ष्मी घर में आती है
Hindi

लक्ष्मी घर में आती है

शमी का फूल भगवान विष्णु को प्रिय होता है। कहा जाता है कि शमी का पौधा लगाने से धन, समृद्धि घर में वास करती है। घर के मेनगेट पर लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है।

Image credits: social media
तनाव कम करता है
Hindi

तनाव कम करता है

शमी का पौधा लगाने से मानसिक शांति होती है। आप उसके आसपास बैठकर मेडिटेशन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कीटों को दूर रखता है

शमी के पौधे की गंध कीटों को दूर रखती है। यह प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा मिट्टी की क्वालिटी में सुधार करता है जिससे आसपास के पौधे भी हेल्दी होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इम्युन सिस्टम मजूबत करता है

शमी का प्रयोग आयुर्वेद में खूब होता है। शमी का पत्ता कई तरह की बीमारियों से दूर करता है। पत्ते को उबालकर पीने इम्युन सिस्टम मजबूत होता है।

Image credits: social media
Hindi

वातावरण को शुद्ध करता है

शमी का पौधा ऑक्सीजन छोड़ता है और हानिकारक प्रदूषकों को अवशोषित करता है, जिससे घर का वातावरण स्वच्छ और शुद्ध बना रहता है।

Image credits: social media

Saif-Kareena की तरह दें घर को रॉयल लुक, मेहमान भी नहीं हटा पाएंगे नजर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 10 वचन: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति जगाएं

Sara Ali की 1No कुर्ती नेकलाइंस, ऑफिस में जमकर लगेंगी Classy+Bossy

नातिन के बर्थडे में गिफ्ट करें 1-2 Gram के 6 Trendy Gold Tops Design