Hindi

Sara Ali की 1No कुर्ती नेकलाइंस, ऑफिस में जमकर लगेंगी Classy+Bossy

Hindi

वी-नेकलाइन डिजाइन

गर्दन लंबी दिखाने के लिए सबसे ज्यादा वी-नेकलाइन को पसंद किया जाता है। इसमें आप पतली लेस भी चुन सकती हैं। साथ ही थोड़ा डीप तरह से नेकलाइन को डिजाइन करा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड कटआउट नेक डिजाइन

इस तरह के राउंड कटआउट नेक डिजाइन हर कुर्ती में जान डाल सकते हैं। आप हैवी से लेकर सिंपल कुर्ती में इसे इस्तेमाल करें। इससे आपको परफेक्ट संस्कारी लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

अंगरखा नेकलाइन डिजाइन

सिंपल सी लेस को डीप तरह से लगवाने के साथ आप ऐसी अंगरखा नेकलाइन डिजाइन चुन सकती हैं। ये सिंपल से कुर्ती और सूट लुक को एलेवेट करने में मदद करेगा।

Image credits: social media
Hindi

स्टैंड कॉलर बंदगला नेक डिजाइन

ब्रॉड शोल्डर को छुपाना है तो आप ऐसी स्टैंड कॉलर बंदगला नेक डिजाइन चुनें। इससे आपकी कुर्ती बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करेगी। इसमें कट वर्क या बेल स्टाइल स्लीव्स बनवा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्कूप नेकलाइन डिजाइन

आप फ्रंट में सोबर स्कूप नेकलाइन डिजाइन बनवा सकती हैं। इसे बैक के लिए भी बनवा सकते हैं। चाहें तो इस तरह की नेक लाइन को फैंसी लुक देने के लिए बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

की-होल नेक डिजाइन

ऑफिस कुर्ती में आपको काफी तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन की-होल में आपको काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिल जाएगा। इससे लुक एकदम परफेक्ट संस्कारी लगता है।

Image credits: social media
Hindi

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन

इस तरह की नेकलाइन खासकर प्लाजो सूट और बिना दुपट्टे वाले सूट के साथ में सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाने लगा है। आप अपनी एक ऑफिस कुर्ती पर ऐसा स्वीटहार्ट नेक बनवाएं।

Image credits: instagram

नातिन के बर्थडे में गिफ्ट करें 1-2 Gram के 6 Trendy Gold Tops Design

वेद पुराणों से प्रेरित रखें अपने बच्चों के नाम, देखें 2025 लेटेस्ट नेम

सिंपल सूट भी लगेगा 1.No, बनवाएं स्लीव्स की ये 7 ट्रेंडी डिजाइन

भतीजी होने पर बुआ ना करें कंजूसी, दें 2gm गोल्ड ब्रेसलेट के 8 डिजाइंस