Sara Ali की 1No कुर्ती नेकलाइंस, ऑफिस में जमकर लगेंगी Classy+Bossy
Other Lifestyle Jan 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
वी-नेकलाइन डिजाइन
गर्दन लंबी दिखाने के लिए सबसे ज्यादा वी-नेकलाइन को पसंद किया जाता है। इसमें आप पतली लेस भी चुन सकती हैं। साथ ही थोड़ा डीप तरह से नेकलाइन को डिजाइन करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड कटआउट नेक डिजाइन
इस तरह के राउंड कटआउट नेक डिजाइन हर कुर्ती में जान डाल सकते हैं। आप हैवी से लेकर सिंपल कुर्ती में इसे इस्तेमाल करें। इससे आपको परफेक्ट संस्कारी लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
अंगरखा नेकलाइन डिजाइन
सिंपल सी लेस को डीप तरह से लगवाने के साथ आप ऐसी अंगरखा नेकलाइन डिजाइन चुन सकती हैं। ये सिंपल से कुर्ती और सूट लुक को एलेवेट करने में मदद करेगा।
Image credits: social media
Hindi
स्टैंड कॉलर बंदगला नेक डिजाइन
ब्रॉड शोल्डर को छुपाना है तो आप ऐसी स्टैंड कॉलर बंदगला नेक डिजाइन चुनें। इससे आपकी कुर्ती बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करेगी। इसमें कट वर्क या बेल स्टाइल स्लीव्स बनवा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्कूप नेकलाइन डिजाइन
आप फ्रंट में सोबर स्कूप नेकलाइन डिजाइन बनवा सकती हैं। इसे बैक के लिए भी बनवा सकते हैं। चाहें तो इस तरह की नेक लाइन को फैंसी लुक देने के लिए बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
की-होल नेक डिजाइन
ऑफिस कुर्ती में आपको काफी तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन की-होल में आपको काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिल जाएगा। इससे लुक एकदम परफेक्ट संस्कारी लगता है।
Image credits: social media
Hindi
स्वीटहार्ट नेक डिजाइन
इस तरह की नेकलाइन खासकर प्लाजो सूट और बिना दुपट्टे वाले सूट के साथ में सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाने लगा है। आप अपनी एक ऑफिस कुर्ती पर ऐसा स्वीटहार्ट नेक बनवाएं।