भतीजी होने पर बुआ ना करें कंजूसी, दें 2gm गोल्ड ब्रेसलेट के 8 डिजाइंस
Other Lifestyle Jan 18 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
भतीजी होने पर बुआ होती है सबसे खुश
घर में भतीजी होने पर बुआ सबसे खुश होती है। गोल्ड देकर उसका घर में स्वागत करती है। हम यहां पर कुछ ब्रेसलेट डिजाइंस दिखाएंगे जिससे आप भी आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बटरफ्लाई ब्रेसलेट
अपनी नन्ही परी के लिए इस तरह का खूबसूरत ब्रेसलेट दे सकती हैं। बटरफ्लाई डिजाइन में बना यह ब्रेसलेट जब भतीजी के हाथों में सजेगी तो आप देखते रह जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
नेमकस्टमाइज ब्रेसलेट डिजाइन
आप चाहें तो अपनी भतीजी को इस तरह का ब्रेसलेट भी दे सकती हैं। उसके नाम को कस्टमाइज कराते हुए इस ब्रेसलेट डिजाइन को सुनार से बनाएं। बड़ी होने तक वो इसे पहनना पसंद करेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
छोटे-छोटे पैरों वाला ब्रेसलेट डिजाइन
अगर बजट कम है तो फिर आप कुछ इस तरह का ब्रेसलेट दे सकती हैं। काले मोटी से बने इस ब्रेसलेट में छोटे से पैर लगाए गए हैं, जो काफी यूनिक है। बच्ची को यह नजर से भी बचाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फिगर चेन विद ब्रेसलेट
आप अपनी छोटी सी प्यारी से बिटिया को कुछ इस तरह का ब्रेसलेट भी दे सकती हैं। उंगली पर रिंग के साथ चेन ब्रेसलेट तक जुड़ा होगा। फंक्शन में वो इसे पहन सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड मोती ब्रेसलेट डिजाइन
अगर आप अपनी नन्ही परी को कुछ ट्रेडिशनल सा हाथ में पहनने वाली चीज देना चाहती हैं तो फिर ये डिजाइन बेस्ट है। हालांकि ग्राम में यह थोड़ा ज्यादा होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कार्टून कैरेक्टर ब्रेसलेट
आप चाहें तो अपनी प्यारी सी बिटिया के लिए कार्टून कैरेक्टर से सजे हुए ब्रेसलेट डिजाइन चुन सकते हैं। नग से सजा ब्रेसलेट भी काफी सुंदर दिखता है।