लहसुन+प्याज का छिलका करता है कमाल, 8 DIY इस्तेमाल जान होंगे दंग
Other Lifestyle Jan 18 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
किचन गार्डन के लिए खाद बनाएं
प्याज और लहसुन के छिलके से ऑर्गेंनिक खाद बना सकते हैं। आप छिलके को फेंकने की बजाय पौधे की मिट्टी में सीधे मिला सकते हैं, या फिर किचन वेस्ट के साथ मिलाकर कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
लहसुन और प्याज के छिलकों से पौधों को करें जिंदा
लहसुन और प्याज के छिलकों को पानी में रात भर भिगोकर छोड़ दें। सुबह इसे छान लें और सूखे पौधे में डालें। कुछ ही दिन में पौधा लहला उठेगा।
Image credits: pexels
Hindi
स्किन केयर के लिए इस्तेमाल
प्याज के छिलकों में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। इन्हें पानी में उबालकर टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 5 मिनट स्किन पर रखने के बाद इसे धो दें।
Image credits: social media
Hindi
बालों के लिए नेचुरल रिंस
लहसुन और प्याज के छिलकों को उबालकर ठंडा कर लें। इस पानी का इस्तेमाल बाल धोएं। इसके बाद कंडीशनर लगाएं। बालों में शाइन आता है।
Image credits: social media
Hindi
मच्छरों को भगाने के लिए
लहसुन के छिलकों को जलाने से मच्छर दूर भागते हैं। यह प्राकृतिक और केमिकल-फ्री तरीका है। आप प्याज और लहसून के छिलके को अच्छी तरह सूखाकर जार में भर कर रख लें।
Image credits: social media
Hindi
दाग-धब्बों की सफाई
प्याज के छिलकों का उपयोग जले हुए बर्तनों के दाग साफ करने के लिए किया जा सकता है। इन्हें पानी में उबालें और उस पानी से बर्तन धोएं।
Image credits: social media
Hindi
सूप और स्टॉक्स में फ्लेवर
प्याज और लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल सूप या स्टॉक्स में गहरा स्वाद जोड़ने के लिए करें। इन्हें पकाते समय डालें और बाद में छान लें।
Image credits: Freepik
Hindi
सजावट और डाई बनाने में
प्याज के छिलकों से नेचुरल डाई बनाई जा सकती है। यह कपड़ों या ईस्टर एग्स को रंगने के लिए उपयोगी है।