लहसुन+प्याज का छिलका करता है कमाल, 8 DIY इस्तेमाल जान होंगे दंग
Hindi

लहसुन+प्याज का छिलका करता है कमाल, 8 DIY इस्तेमाल जान होंगे दंग

किचन गार्डन के लिए खाद बनाएं
Hindi

किचन गार्डन के लिए खाद बनाएं

प्याज और लहसुन के छिलके से ऑर्गेंनिक खाद बना सकते हैं। आप छिलके को फेंकने की बजाय पौधे की मिट्टी में सीधे मिला सकते हैं, या फिर किचन वेस्ट के साथ मिलाकर कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं।

Image credits: social media
लहसुन और प्याज के छिलकों से पौधों को करें जिंदा
Hindi

लहसुन और प्याज के छिलकों से पौधों को करें जिंदा

लहसुन और प्याज के छिलकों को पानी में रात भर भिगोकर छोड़ दें। सुबह इसे छान लें और सूखे पौधे में डालें। कुछ ही दिन में पौधा लहला उठेगा।

Image credits: pexels
स्किन केयर के लिए इस्तेमाल
Hindi

स्किन केयर के लिए इस्तेमाल

प्याज के छिलकों में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। इन्हें पानी में उबालकर टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 5 मिनट स्किन पर रखने के बाद इसे धो दें।

Image credits: social media
Hindi

बालों के लिए नेचुरल रिंस

लहसुन और प्याज के छिलकों को उबालकर ठंडा कर लें। इस पानी का इस्तेमाल बाल धोएं। इसके बाद कंडीशनर लगाएं। बालों में शाइन आता है।

Image credits: social media
Hindi

मच्छरों को भगाने के लिए

लहसुन के छिलकों को जलाने से मच्छर दूर भागते हैं। यह प्राकृतिक और केमिकल-फ्री तरीका है। आप प्याज और लहसून के छिलके को अच्छी तरह सूखाकर जार में भर कर रख लें।

Image credits: social media
Hindi

दाग-धब्बों की सफाई

प्याज के छिलकों का उपयोग जले हुए बर्तनों के दाग साफ करने के लिए किया जा सकता है। इन्हें पानी में उबालें और उस पानी से बर्तन धोएं।

Image credits: social media
Hindi

सूप और स्टॉक्स में फ्लेवर

प्याज और लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल सूप या स्टॉक्स में गहरा स्वाद जोड़ने के लिए करें। इन्हें पकाते समय डालें और बाद में छान लें।

Image credits: Freepik
Hindi

सजावट और डाई बनाने में

प्याज के छिलकों से नेचुरल डाई बनाई जा सकती है। यह कपड़ों या ईस्टर एग्स को रंगने के लिए उपयोगी है।

Image credits: Freepik

एल्युमिनियम फॉयल यूज करने के बाद फेंके नहीं, बनाएं DIY क्राफ्ट

बहू के संस्कार देख पिघल जाएंगी सास, चुनें Dipika kakar से 8 सलवार-सूट

GF होगी सरप्राइज, बर्थडे पर दें 18k वाले बजट फ्रेंडली Gold Bracelet

Regal Suit+Kurti पहन लगेंगी राजसी, Kangana Ranaut से लें ग्रेसफुल Idea