बहू के संस्कार देख पिघल जाएंगी सास, चुनें Dipika kakar से 8 सलवार-सूट
Other Lifestyle Jan 18 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
गोट्टा पट्टी येलो सूट
दीपिका कक्कड़ ने प्ले येलो पर गोट्टा पट्टी जोड़ा है। जो काफी खूबसूरत लुक क्रिएट कर रहा है। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस अपने सूट को खुद डिजाइन करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड अनारकली सूट
'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ ' में परफॉर्म करने वाली दीपिका रेड कलर के अनारकली सूट में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इस वेलेंटाइन डे पर आप रेड कलर के इस एथनिक ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक वेलवेट सूट
ब्लैक कलर के वेलटेवट सूट पर गोल्डन वर्क काफी सुंदर लग रहा है। अगर आप सर्दी के मौसम में पिया के संग घूमने जा रही हैं तो फिर इस तरह के सूट ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट प्लेन सूट विद प्रिंटेड दुपट्टा
प्लेन सूट को किस तरह से खूबसूरत बनाया जा सकता है वो कोई दीपिका से सीखें। व्हाइट कलर के प्लेन सूट के साथ एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा ओढ़ा है। साथ ही ऑरेंज फुटवियर पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू चिकनकारी सूट
ब्लू कलर के चिकनकारी सूट में दीपिका सोबर लुक दे रही हैं। इस तरह के सूट को आप रेगुलर यूज या फिर शॉपिंग के दौरान पहन सकती हैं। समर के लिए यह बेस्ट ड्रेस है।
Image credits: Instagram
Hindi
लेस वर्क ऑरेंज लॉन्ग सूट
ऑरेंज कलर के लॉन्ग घेरदार सूट में दीपिका ने लेस लगाकर इसे थोड़ा सा ग्लॉसी लुक दिया है। एक्ट्रेस ने इस सूट लुक को बढ़ाने के लिए ऑर्गेंजा दुपट्टा लिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक फ्रंट कट हैवी वर्क सूट
दीपिका कक्कड़ ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का सुंदर सूट पहना है। फ्रंट कट सूट पर हैवी व्हाइट थ्रेड का काम किया गया है। रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के सूट ट्राई कर सकती हैं।