कॉलेज की मैडम लगेंगी सोबर+संस्कारी, 26 जनवरी पर पहनें ट्राई कलर साड़ी
Hindi

कॉलेज की मैडम लगेंगी सोबर+संस्कारी, 26 जनवरी पर पहनें ट्राई कलर साड़ी

ग्रीन और ऑरेंज बॉर्डर साड़ी करें ट्राई
Hindi

ग्रीन और ऑरेंज बॉर्डर साड़ी करें ट्राई

गणतंत्र दिवस के मौके पर कॉलेज की प्रोफेसर मैडम ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें ऑरेंज कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया है। उसके साथ ऑरेंज कलर का ही ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
तिरंगा इंस्पायर्ड साड़ी
Hindi

तिरंगा इंस्पायर्ड साड़ी

पीवी सिंधु की तरह कॉलेज की मैडम गणतंत्र दिवस के मौके पर व्हाइट बेस में ऑरेंज और ग्रीन चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनें। उसके साथ स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहनकर फॉर्मल लुक अपनाएं।

Image credits: Pinterest
ट्राई कलर प्रिंटेड साड़ी
Hindi

ट्राई कलर प्रिंटेड साड़ी

व्हाइट बेस में ऑरेंज और ग्रीन प्रिंट वाली जॉर्जेट साड़ी भी आप 26 जनवरी के मौके पर पहन सकती हैं। उसके साथ ऑरेंज कलर का प्रिंटेड ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्राई कलर शेडेड साड़ी

व्हाइट बेस में ऑरेंज और ग्रीन शेड्स वाली लाइटवेट साड़ी भी आप गणतंत्र दिवस के मौके पर पहनकर सोबर दिख सकती हैं। इसके साथ चेक्स पैटर्न का तिरंगा ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

तिरंगा इंस्पायर्ड साड़ी

व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी पर ऑरेंज व्हाइट और ग्रीन स्ट्रैप्स और बीच में तिरंगा के प्रिंट्स दी हुई साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। उसके साथ ऑरेंज कलर का हाफ स्लीव ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

व्हाइट कलर की प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी पर ऑरेंज और ग्रीन कलर के फ्लावर डिजाइन वाली साड़ी भी आपको एकदम सोबर और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

कॉलेज की प्रोफेसर मैडम गणतंत्र दिवस पर सबसे हटकर दिखेंगी जब वह कॉटन की व्हाइट प्लेन साड़ी फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी करेंगी। जिसमें ग्रीन और ऑरेंज कलर का बॉर्डर है।

Image credits: Pinterest

Office के लिए चुनें अजरक प्रिंट की 8 साड़ी, सहेलियां पूछेंगी दाम

ना फटेंगे ना कान लटकेंगे! भारी-भरकम Gold Jhumka पहनने के 7 सॉलिड हैक

अभी से जुटाएं बेटी के लिए गिफ्ट ! बर्थडे पर दें 2gm के Gold Earrings

40+ की लेडीज सुनों जरा! Minissha Lamba सी साड़ी पहन जीत लो दुनिया