ना फटेंगे ना कान लटकेंगे! भारी-भरकम Gold Jhumka पहनने के 7 सॉलिड हैक
Other Lifestyle Jan 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
भारी झुमके पहनने के 7 हैक्स
भारी-भरकम गोल्ड झुमके पहनना जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही यह कानों को दर्द देता है। अगर झुमकों से कानों के लटकने की समस्या से बचना चाहती हैं, तो ये 7 हैक्स आपके काम आएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
सिलिकॉन इयर सपोर्ट का इस्तेमाल
भारी झुमकों का भार कम करने के लिए सिलिकॉन इयर सपोर्ट (ear lobe pads) का उपयोग करें। ये न केवल झुमकों को सहारा देते हैं, बल्कि आपके कानों की लटकने की समस्या को भी रोकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल बैक स्टॉपर का यूज
झुमकों के बैक स्टॉपर की जगह डबल स्टॉपर लगाएं। यह झुमके को सही जगह बनाए रखता है और लटकने से बचाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
वजन को सही तरीके से बैलेंस
कान के क्लिप वाले झुमके चुनें। इससे झुमका केवल कान के छेद पर नहीं, बल्कि पूरे कान पर बैलेंस रहता है।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइटवेट झुमकों का ऑप्शन
भारी डिजाइन में भी आजकल हल्के गोल्ड झुमके मिलते हैं। हॉलो (खाली) झुमके पहनें जो दिखने में भारी लगते हैं, लेकिन वजन में हल्के होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
झुमके पहनने का समय सीमित
भारी झुमकों को लंबे समय तक न पहनें। खास मौकों पर ही इन्हें चुनें और जैसे ही मौका खत्म हो, इन्हें तुरंत हटा दें। सोने या नहाने से पहले भारी झुमके उतार लें।
Image credits: pinterest
Hindi
कानों की नियमित केयर
झुमके पहनने से पहले और बाद में कानों की मसाज करें। बादाम तेल, नारियल तेल, या कोई भी मॉइस्चराइजर लगाकर कानों को आराम दें। कानों की रेगुलर केयर से काफी हद तक इनको बचाया जा सकता है।