शेविंग करने के बाद मर्दों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस पैकेज में आपको बताते हैं। जानें 5 प्वाइंट में खास बातें...
शेविंग करने के बाद पुरुषों को सबसे पहले अपना चेहरा ठंडे पानी से धोना चाहिए। इससे यदि कोई कट लग गया हो तो उससे राहत मिलती है।
शेविंग के बाद चेहरे पर जलन या फिर लाल धब्बे पड़ गए तो उस पर नारियल तेल लगाना चाहिए। इसमें एंटीबैक्टीरियल-एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करते हैं।
शेविंग करने के बाद यदि चेहरे पर खुजली या फिर रैशेज की प्रॉब्लम हो रही हो तो एलोवेरा जेल लगाना फायदेमंद होता है। इसे लगाने से फेस पर हो रही सेंसेशन से आराम मिलता है।
शेविंग करने के बाद होने वाली जलन, रैशेज, लाल धब्बों से राहत पाने के लिए फिटकरी लगाई जा सकती है। इससे चेहरा एकदम चिकना और खिलाखिला दिखेगा।
पुरुषों को शेविंग करने के बाद चेहरे पर ऑफ्टर शेव लोशन लगाना चाहिए। इससे चेहरा तो खिलेगा ही साथ ही एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी।