चिकनी रंगत देख बीवी कहेगी- Wow Baby, आफ्टर शेविंग ना भूलें 5 Things
Hindi

चिकनी रंगत देख बीवी कहेगी- Wow Baby, आफ्टर शेविंग ना भूलें 5 Things

शेविंग करने के बाद रखें इनका ध्यान
Hindi

शेविंग करने के बाद रखें इनका ध्यान

शेविंग करने के बाद मर्दों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस पैकेज में आपको बताते हैं। जानें 5 प्वाइंट में खास बातें...

Image credits: instagram
1. शेविंग के बाद ठंडे पाने से धोए चेहरा
Hindi

1. शेविंग के बाद ठंडे पाने से धोए चेहरा

शेविंग करने के बाद पुरुषों को सबसे पहले अपना चेहरा ठंडे पानी से धोना चाहिए। इससे यदि कोई कट लग गया हो तो उससे राहत मिलती है।

Image credits: instagram
2. फेस पर नारियल तेल लगाएं
Hindi

2. फेस पर नारियल तेल लगाएं

शेविंग के बाद चेहरे पर जलन या फिर लाल धब्बे पड़ गए तो उस पर नारियल तेल लगाना चाहिए। इसमें एंटीबैक्टीरियल-एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. शेविंग के बाद एलोवेरा भी लगाना फायदेमंद

शेविंग करने के बाद यदि चेहरे पर खुजली या फिर रैशेज की प्रॉब्लम हो रही हो तो एलोवेरा जेल लगाना फायदेमंद होता है। इसे लगाने से फेस पर हो रही सेंसेशन से आराम मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

4. फिटकरी भी है बेस्ट ऑप्शन

शेविंग करने के बाद होने वाली जलन, रैशेज, लाल धब्बों से राहत पाने के लिए फिटकरी लगाई जा सकती है। इससे चेहरा एकदम चिकना और खिलाखिला दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

5. ऑफ्टर शेव लोशन

पुरुषों को शेविंग करने के बाद चेहरे पर ऑफ्टर शेव लोशन लगाना चाहिए। इससे चेहरा तो खिलेगा ही साथ ही एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी।

Image credits: instagram

छोटी हाइट में भी लगेंगी Hot और Sizzling पहनें Minissha Lamba सी ड्रेस

लगेंगी कातिल हसीना, BF के साथ कॉफी डेट पर पहनें Animal Print Dress

Sanchita Basu की 7 सिंपल Hairstyle, गर्ल को बना देगी फैशनेबल+मॉडर्न

सगाई+विदाई में बेटी को उपहार दें 2 ग्राम वाले 8 ट्रेंडी Gold Stud