40+ की लेडीज सुनों जरा! Minissha Lamba सी साड़ी पहन जीत लो दुनिया
Other Lifestyle Jan 18 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
मैरुन साड़ी में मिनिषा की अदाएं
मैरुन कलर की साड़ी में मिनिषा कहर ढाह रही हैं। साड़ी पर चौड़ा बॉर्डर जोड़ा गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ अदाकारा ने इसे पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
कलरफुल स्ट्रैप्स साड़ी
हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ मनीषा ने कलरफुल रफल साड़ी पहना है। इस तरह की साड़ी लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है। इसके साथ अदाकारा की तरह ईयरिंग्स जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेडी टू वियर ऑरेंज साड़ी
रेडी टू वियर ऑरेंज साड़ी में बचना ओ हसीनो की अदाकारा कातिलाना लुक दे रही हैं। लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक साटन साड़ी
पिंक कलर की साटन साड़ी को एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल स्टाइल से इतर कैरी किया है। हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सिंपल चोटी इसके साथ बनाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क लाइट ग्रीन साड़ी
ब्रालेट ब्लाउज के साथ मिरर वर्क लाइट ग्रीन साड़ी में मनीषा बहुत ही सुंदर दिख रही है। अगर फिगर जीरो है तो आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड कलर की फ्लोर प्रिंट साड़ी
रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज जोड़ा है। रेगुलर यूज के लिए आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। 1000 रुपए के अंदर इस तरह की साड़ी आ जाएगी।