40+ की लेडीज सुनों जरा! Minissha Lamba सी साड़ी पहन जीत लो दुनिया
Hindi

40+ की लेडीज सुनों जरा! Minissha Lamba सी साड़ी पहन जीत लो दुनिया

मैरुन साड़ी में मिनिषा की अदाएं
Hindi

मैरुन साड़ी में मिनिषा की अदाएं

मैरुन कलर की साड़ी में मिनिषा कहर ढाह  रही हैं। साड़ी पर चौड़ा बॉर्डर जोड़ा गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ अदाकारा ने इसे पहना है।

Image credits: Instagram
कलरफुल स्ट्रैप्स साड़ी
Hindi

कलरफुल स्ट्रैप्स साड़ी

हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ मनीषा ने कलरफुल रफल साड़ी पहना है। इस तरह की साड़ी लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है। इसके साथ अदाकारा की तरह ईयरिंग्स जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
रेडी टू वियर ऑरेंज साड़ी
Hindi

रेडी टू वियर ऑरेंज साड़ी

रेडी टू वियर ऑरेंज साड़ी में बचना ओ हसीनो की अदाकारा कातिलाना लुक दे रही हैं। लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साटन साड़ी

पिंक कलर की साटन साड़ी को एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल स्टाइल से इतर कैरी किया है। हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सिंपल चोटी इसके साथ बनाया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क लाइट ग्रीन साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ मिरर वर्क लाइट ग्रीन साड़ी में मनीषा बहुत ही सुंदर दिख रही है। अगर  फिगर जीरो है तो आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की फ्लोर प्रिंट साड़ी

रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज जोड़ा है। रेगुलर यूज के लिए आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। 1000 रुपए के अंदर इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram

चिकनी रंगत देख बीवी कहेगी- Wow Baby, आफ्टर शेविंग ना भूलें 5 Things

छोटी हाइट में भी लगेंगी Hot और Sizzling पहनें Minissha Lamba सी ड्रेस

लगेंगी कातिल हसीना, BF के साथ कॉफी डेट पर पहनें Animal Print Dress

Sanchita Basu की 7 सिंपल Hairstyle, गर्ल को बना देगी फैशनेबल+मॉडर्न