मैरुन कलर की साड़ी में मिनिषा कहर ढाह रही हैं। साड़ी पर चौड़ा बॉर्डर जोड़ा गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ अदाकारा ने इसे पहना है।
हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ मनीषा ने कलरफुल रफल साड़ी पहना है। इस तरह की साड़ी लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है। इसके साथ अदाकारा की तरह ईयरिंग्स जोड़ सकती हैं।
रेडी टू वियर ऑरेंज साड़ी में बचना ओ हसीनो की अदाकारा कातिलाना लुक दे रही हैं। लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है।
पिंक कलर की साटन साड़ी को एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल स्टाइल से इतर कैरी किया है। हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सिंपल चोटी इसके साथ बनाया है।
ब्रालेट ब्लाउज के साथ मिरर वर्क लाइट ग्रीन साड़ी में मनीषा बहुत ही सुंदर दिख रही है। अगर फिगर जीरो है तो आप इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।
रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज जोड़ा है। रेगुलर यूज के लिए आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। 1000 रुपए के अंदर इस तरह की साड़ी आ जाएगी।