ब्लैक बेस पर गोल्डन या व्हाइट अजरक प्रिंट वाली साड़ी ऑफिस के लिए परफेक्ट और एलिगेंट लगती है। इसे आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ आप पहनें।
जयपुरी हैंडब्लॉक इंडिगो अजरक प्रिंट कॉटन साड़ी काफी ट्रेंड में है। यंग गर्ल पर इस प्रिंट और कलर की साड़ी बहुत ही सुंदर लगती है। आप ऑफिस के लिए इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।
बेज अजरक प्रिंट साड़ी की वाइब्रेंट कॉम्बिनेशन प्रोफेशनल और स्मार्ट लुक देता है।व्हाइट या ब्लैक ब्लाउज के साथ इसे सिंपल ईयररिंग्स में स्टाइल करें।
व्हाइट बेस पर ब्लू कलर के अजरक प्रिंट साड़ी काफी सुंदर लगती है। यह ऑफिस और कंफ्रेंस जैसे मौके पर शानदार दिखता है। इसे ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ कैरी करें।
हैंडलूम कॉटन में अजरक प्रिंट की साड़ियां ऑफिस वर्किंग डेज़ के लिए कंफर्टेबल और परफेक्ट रहती हैं।
मैरुन के साथ लाइट ब्लू और ब्लैक अजरक प्रिंट का कॉम्बिनेशन ऑफिस के फॉर्मल और स्टाइलिश लुक के लिए बढ़िया है।
मलमल फैब्रिक में हल्की अजरख प्रिंट की साड़ी गर्मियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसे स्ट्रेट कट ब्लाउज और सिंपल बैग के साथ पहनें।