Hindi

Office के लिए चुनें अजरक प्रिंट की 8 साड़ी, सहेलियां पूछेंगी दाम

Hindi

क्लासिक ब्लैक अजरख साड़ी

ब्लैक बेस पर गोल्डन या व्हाइट अजरक प्रिंट वाली साड़ी ऑफिस के लिए परफेक्ट और एलिगेंट लगती है। इसे आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ आप पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

जयपुरी हैंडब्लॉक इंडिगो अजरक प्रिंट कॉटन साड़ी

जयपुरी हैंडब्लॉक इंडिगो अजरक प्रिंट कॉटन साड़ी काफी ट्रेंड में है। यंग गर्ल पर इस प्रिंट और कलर की साड़ी बहुत ही  सुंदर लगती है। आप ऑफिस के लिए इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेज अजरक साड़ी

बेज अजरक प्रिंट साड़ी की वाइब्रेंट कॉम्बिनेशन प्रोफेशनल और स्मार्ट लुक देता है।व्हाइट या ब्लैक ब्लाउज के साथ इसे सिंपल ईयररिंग्स में स्टाइल करें।

Image credits: ajrakh print
Hindi

ऑफ व्हाइट एंड ब्लू अजरक प्रिंट साड़ी

व्हाइट बेस पर ब्लू कलर के अजरक प्रिंट साड़ी काफी सुंदर लगती है। यह ऑफिस और कंफ्रेंस जैसे मौके पर शानदार दिखता है। इसे ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन अजरक प्रिंट साड़ी

हैंडलूम कॉटन में अजरक प्रिंट की साड़ियां ऑफिस वर्किंग डेज़ के लिए कंफर्टेबल और परफेक्ट रहती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैरुन अजरक प्रिंट साड़ी

मैरुन के साथ लाइट ब्लू और ब्लैक अजरक प्रिंट का कॉम्बिनेशन ऑफिस के फॉर्मल और स्टाइलिश लुक के लिए बढ़िया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मलमल अजरख प्रिंट साड़ी

मलमल फैब्रिक में हल्की अजरख प्रिंट की साड़ी गर्मियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसे स्ट्रेट कट ब्लाउज और सिंपल बैग के साथ पहनें।

Image credits: pinterest

ना फटेंगे ना कान लटकेंगे! भारी-भरकम Gold Jhumka पहनने के 7 सॉलिड हैक

अभी से जुटाएं बेटी के लिए गिफ्ट ! बर्थडे पर दें 2gm के Gold Earrings

40+ की लेडीज सुनों जरा! Minissha Lamba सी साड़ी पहन जीत लो दुनिया

चिकनी रंगत देख बीवी कहेगी- Wow Baby, आफ्टर शेविंग ना भूलें 5 Things