Hindi

Regal Suit+Kurti पहन लगेंगी राजसी, Kangana Ranaut से लें ग्रेसफुल Idea

Hindi

सादा फ्रॉक कुर्ती चूड़ीदार सूट

इस सादा अनारकली फुल लेंथ कुर्ता और दुपट्टा लुक में कंगना स्टनिंग लग रही हैं। इस सिंपल और सादगी भरे फ्रॉक कुर्ती चूड़ीदार सूट से हर लड़की के लुक में चार चांद लग जाएंगे।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

प्रिंटेड फ्लोरल नेट दुपट्टा सूट

लेट डिजाइन वाले पैटर्न कभी पुराने नहीं होते हैं। आप कंगना की तरह ऐसा एक प्रिंटेड फ्लोरल नेट दुपट्टा सूट अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कर सकती हैं। ये छोटे-बड़े ओकेजन के लिए बेस्ट है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

कलमकारी एंटिक स्ट्रेट पैंट सूट

इस प्रिंटेड कुर्ता-दुपट्टा के साथ कंगना कमाल लग रही हैं। इसमें स्ट्राइप्स वाला स्ट्रेट पैंट है। ये एक कलमकारी एंटिक सूट है जो कि परफेक्ट विंटेज लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

हैवी जरदोजी वर्क धोती सूट

कंगना ने येलो, ग्रीन और पर्पल कलर कॉम्बिनेशन वाला ये पंजाबी सूट पहना है। इसपर हैवी जरदोजी वर्क किया गया है। ऐसे पैटर्न में हर लड़की बला की खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

टैसल्स वर्क पेस्टल सूट सेट

पेस्टल कलर वाला कंगना का ये फुल लेंथ टैसल्स वर्क पेस्टल सूट सेट बहुत ही शानदार लग रहा है। इसे उन्होंने लॉन्ग प्लाजो के साथ वियर किया है। ये उनकी हाइट को भी लंबा दिखा रहा है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

लाइनिंग लॉन्ग अनारकली विद धोती

इस डिजाइनर सूट में कंगना कमाल लग रही हैं। उन्होंने लाइनिंग लॉन्ग अनारकली स्टाइल कुर्ती के साथ धोती पैटर्न सलवार वियर की है। पूरे सूट पर गोटा वर्क किया गया है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
Hindi

फ्लोरल एंब्रायडरी चूड़ीदार सूट

कंगना ने मेहंदी कलर का चूड़ीदार कुर्ता सलवार सेट पहना है। इस लुक को उन्होंने हील्स के साथ कंप्लीट किया है। वहीं दुपट्टे को लेस के साथ सिंपल रखा गया है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

कॉलेज की मैडम लगेंगी सोबर+संस्कारी, 26 जनवरी पर पहनें ट्राई कलर साड़ी

Office के लिए चुनें अजरक प्रिंट की 8 साड़ी, सहेलियां पूछेंगी दाम

ना फटेंगे ना कान लटकेंगे! भारी-भरकम Gold Jhumka पहनने के 7 सॉलिड हैक

अभी से जुटाएं बेटी के लिए गिफ्ट ! बर्थडे पर दें 2gm के Gold Earrings