GF होगी सरप्राइज, बर्थडे पर दें 18k वाले बजट फ्रेंडली Gold Bracelet
Hindi

GF होगी सरप्राइज, बर्थडे पर दें 18k वाले बजट फ्रेंडली Gold Bracelet

टैसल्स पैटर्न गोल्ड चेन ब्रेसलेट
Hindi

टैसल्स पैटर्न गोल्ड चेन ब्रेसलेट

गोल्ड में कई सारे टैसल्स पैटर्न गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड के पसंद के इमोजी टैसल्स ऐड कराएं। जिससे ये पीस स्टाइलिश बन जाएगा।

Image credits: social media
स्टोन स्टड गोल्ड ब्रेसलेट
Hindi

स्टोन स्टड गोल्ड ब्रेसलेट

इसमें चौड़े से लेकर मीडियम चौड़ी डिजाइन आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के स्टोन स्टड गोल्ड ब्रेसलेट हर तरह की कलाई के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसे आप आंख बंद करके चुन सकते हैं।

Image credits: instagram
राउंड स्टड गोल्ड ब्रेसलेट
Hindi

राउंड स्टड गोल्ड ब्रेसलेट

इस तरह का ब्रेसलेट देखने में आपको हैवी लुक देगा, लेकिन पहनने में लाइटवेट रहेगा। राउंड स्टड गोल्ड ब्रेसलेट में आप सिंपल से लेकर फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्मॉल पर्ल गोल्ड ब्रेसलेट

इस तरह के स्मॉल पर्ल गोल्ड ब्रेसलेट भी भारी डिमांड में हैं। ये हाथों की सुंदरता बढ़ा देंगे और हर आउटफिट के साथ मैच होंगे। 

Image credits: social media
Hindi

एडजस्टेबल गोल्ड फ्लोवर ब्रेसलेट

आप कंगन पैटर्न में भी इस तरह के ब्रेसलेट डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह के एडजस्टेबल गोल्ड फ्लोवर ब्रेसलेट आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत पसंद आएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश स्टडेड गोल्ड ब्रेसलेट

इस तरह के स्टाइलिश पर्ल स्टडेड गोल्ड ब्रेसलेट इनदिनों मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। आप इसमें हार्ट शेप घुंघरू को भी ऐड करा सकती हैं। ये आपकी गर्लफ्रेंड की कलाई पर खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest

Regal Suit+Kurti पहन लगेंगी राजसी, Kangana Ranaut से लें ग्रेसफुल Idea

कॉलेज की मैडम लगेंगी सोबर+संस्कारी, 26 जनवरी पर पहनें ट्राई कलर साड़ी

Office के लिए चुनें अजरक प्रिंट की 8 साड़ी, सहेलियां पूछेंगी दाम

ना फटेंगे ना कान लटकेंगे! भारी-भरकम Gold Jhumka पहनने के 7 सॉलिड हैक