गोल्ड में कई सारे टैसल्स पैटर्न गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड के पसंद के इमोजी टैसल्स ऐड कराएं। जिससे ये पीस स्टाइलिश बन जाएगा।
इसमें चौड़े से लेकर मीडियम चौड़ी डिजाइन आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के स्टोन स्टड गोल्ड ब्रेसलेट हर तरह की कलाई के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसे आप आंख बंद करके चुन सकते हैं।
इस तरह का ब्रेसलेट देखने में आपको हैवी लुक देगा, लेकिन पहनने में लाइटवेट रहेगा। राउंड स्टड गोल्ड ब्रेसलेट में आप सिंपल से लेकर फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं।
इस तरह के स्मॉल पर्ल गोल्ड ब्रेसलेट भी भारी डिमांड में हैं। ये हाथों की सुंदरता बढ़ा देंगे और हर आउटफिट के साथ मैच होंगे।
आप कंगन पैटर्न में भी इस तरह के ब्रेसलेट डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह के एडजस्टेबल गोल्ड फ्लोवर ब्रेसलेट आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत पसंद आएगा।
इस तरह के स्टाइलिश पर्ल स्टडेड गोल्ड ब्रेसलेट इनदिनों मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। आप इसमें हार्ट शेप घुंघरू को भी ऐड करा सकती हैं। ये आपकी गर्लफ्रेंड की कलाई पर खूब जचेगा।