नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत, घर पर ही 100 ₹ में बनाएं ट्राईकलर इयररिंग
Other Lifestyle Jan 18 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें ट्राई कलर इयररिंग की डिजाइन
स्वतंत्रता दिवस पर दिखना है खास? घर पर ही आसानी से बनाएं ट्रेंडी ट्राईकलर इयररिंग्स। कम खर्च में स्टाइलिश दिखने के लिए देखें ये आसान डिज़ाइन्स।
Image credits: Pinterest
Hindi
हेंडमेड ट्राईकलर चांदबाली
ट्राई कलर इयरिंग में आप चांदबाली भी बना सकते हैं। इसके लिए दो मोटे कागज के टुकड़ों को काटकर उसमें 3 रंग के कपड़े चिपकाएं। अब उसमें नग-मोती लगाकर पेच लगाएं और चांदबाली तैयार करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
धागा वर्क ट्राईकलर टॉप्स
सबसे सिंपल और खूबसूरत टॉप्स की ये डिजाइन के लिए पहले सपेद रंग के कपड़े में 3 रंग के धागे से कढ़ाई करें। अब इसे किसी टॉप में चिपकाएं और धागा वर्क वाली इयररिंग को फ्लॉन्ट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोंच सेल ट्राईकलर इयररिंग
कोंच सेल वाली इस इयरिंग के लिए पेपर को गोल काटकर उसमें पेंट करें, नीचें 3 रंग के कोंच सेल लगाएं। अब कान में लटकाने के लिए हुक लगाएं और खूबसूरत इयररिंग तैयार है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पॉमपॉम ट्राईकलर इयररिंग डिजाइन
पॉमपॉम ट्राईकलर की ये डिजाइ बहुत प्यारी है। आप किसी मोट कागज लें उसे सफेद कपड़े से कवर करें और उसमें हेंड पेंट या एंब्रॉयडरी का काम करें। अब इसमें 3 रंग के पॉम पॉम लगाकर हुक लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्राईकलर वूलन हूप डिजाइन
अपना पुरानी हूप का इस्तेमाल कर आप क्रोसेट के मदद से खूबसूरत ट्राई कलर इयररिंग बना सकते हैं। आपको इसे बनाने के लिए तीन रंग के ऊन और बाली की जरूरत होगी।