सिंपल सूट भी लगेगा 1.No, बनवाएं स्लीव्स की ये 7 ट्रेंडी डिजाइन
Other Lifestyle Jan 18 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
लेस वर्क स्लीव
प्लेन सूट हो और उसमें इस तरह के लेस का काम हो तो सूट में कॉन्ट्रा लुक तो आता ही है, साथ ही आपके स्टाइल और कपड़े को कई गुना ज्यादा खूबसूरत बनाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चुड़ीदार स्लीव डिजाइन
स्लीव में इस तरह आप चुड़ीदार स्लाव भी बनवा सकते हैं। भले ही ये ट्रेडिश्नल डिजाइन है, लेकिन ये आपके सूट और कुर्ती को काफी एस्थेटिक लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड स्लीव विथ कट वर्क
कॉटन के प्लेन सूट में यदि इस तरह के हैंड एंब्रॉयडरी और कट वर्क का का हो तो ये आपके सूट को अलग और क्लासी लुक देता है। इस तरह के डिजाइन काफी यूनिक होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पफ स्लीव डिजाइन
पफ स्लीव भी सूट और कुर्ती में खूब जचता है। आप ए-लाइन, अनारकली और फ्लेयर्ड किसी भी तरह के फैले हुए सूट के स्लीव में ये डिजाइन बनवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव विथ की-होल
नेकलाइन पर ही नहीं आप इस तरह से फुल स्लीव सूट पर भी कट वर्क या की-होल का काम करवा सकते हैं। इस तरह के डिजाइन आपके सूट और कुर्ती के स्लीव पर खूब जचेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल लेंथ स्लीव विथ लटकन
फुल लेंथ स्लीव की ये डिजाइन भले ही सिंपल है, लेकिन इसमें लगे हुए लटकन और लेस का काम इसे प्रिटी लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव विथ पर्ल बटन एंड कट वर्क
फुल स्लीव में इस तरह के कट और लेस का काम आपके सूट और कुर्ते को एलिगेंट लुक देगा। आप सूट के स्लीव में इस तरह के पर्ल बटन भी लगा सकते हैं।