Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हॉल्टर नेक डिजाइन
मॉडर्न स्टाइल की नेकलाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह की हॉल्टर नेक डिजाइन आपके लुक में जान डालने का काम करेंगी। यह आपको एलिगेंट तो दिखाएगी ही साथ ही स्टनिंग लगने में भी मदद करेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कीहोल नेक डिजाइन
इस तरह की नेकलाइन की चौड़ाई आप अपने हिसाब से कम चौड़ी या ज्यादा चौड़ी रख सकती हैं। इस तरह का लुक आप अपनी किसी एक्सपेंसिव साड़ी के ब्लाउज संग ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कॉलर+स्मॉल स्वीटहार्ट नेक
स्मॉल स्वीटहार्ट नेकलाइन लगभग हर तरह की बॉडी शेप या कंधे पर बेस्ट लुक देने में मदद करती है। ससुराल में ग्रेसफुल दिखने के लिए ये डिजाइन परफेक्ट ऑप्शन हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बोट नेक डिजाइन
ब्लाउज में इस तरह की बोट नेक डिजाइन भी बेस्ट ऑप्शन है। इसे हमेशा हाफ स्लीव के साथ ही बनवाएं। इसके साथ में बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नूडल स्ट्रैप वीनेक डिजाइन
देखने में यह काफी क्लासी लुक देने में मदद करेगा। आप बोल्ड और ग्लैम दिखने के लिए ऐसी नूडल स्ट्रैप वीनेक डिजाइन भी आजमा सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर लुक देगी।
Image credits: social media
Hindi
रेट्रो कॉलर नेक डिजाइन
चौड़े कंधों की नेकलाइन के लिए रेट्रो कॉलर नेक डिजाइन बेस्ट रहेगी। इस तरह की नेकलाइन को बनवाते समय आप चौड़ाई को कम से कम ही रखें। इससे लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा।