Curvy Waist पर नागिन सी लहराएंगी साड़ी, चुनें 7 फैब्रिक वाली Sarees
Other Lifestyle Jan 19 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क साड़ी
सीक्वेंस वर्क वाली लाइट फैब्रिक की साड़ी काफी वक्त से ट्रेंड में हैं। कर्वी फगर पर सीक्वेंस वर्क फैब्रिक वाली साड़ी अच्छे से सेट हो जाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट फैब्रिक की साड़ी
नेट साड़ी आपकी वेस्ट को सेंटर में रखते हुए बॉडी को एक गॉर्जियस लुक देती है। ब्लाउज़ में वेलवेट या सिल्क की स्टाइलिंग से इसे और अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट फैब्रिक की साड़ी
यह फैब्रिक स्ट्रेचेबल है और बॉडी को एक फिटिंग लुक देता है। वेलवेट फैब्रिक की साड़ी आपकी कमर को और अधिक स्लिम और शेप में दिखाने के लिए बढ़िया है।
Image credits: Instagram
Hindi
शिफॉन फैब्रिक की साड़ी
शिफॉन साड़ी हल्की होती है और शरीर पर खूबसूरती से गिरती है। यह आपकी कर्व्स को हाईलाइट करने में मदद करती है। इस साड़ी में आप लहराते हुए मूवमेंट पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
चेनमेल साड़ी
चेनमेल साड़ी एक फ्लोई फैब्रिक है जो कर्व्स को शानदार ढंग से उभारता है। यह साड़ी पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है। इन दिनों इस साड़ी का ट्रेंड भी चल रहा है।
Image credits: Jhanvi Kapoor Instagram
Hindi
साटन साड़ी
साटन का चमकदार लुक और स्लीक टेक्सचर आपकी वेस्टलाइन को लहराता हुआ दिखाएगा। यह फैब्रिक खास मौकों के लिए बेहतरीन है।
Image credits: social media
Hindi
कैंडी क्रश सिल्क
यह हल्की और शाइनी साड़ी आपकी कर्व्स को एलीगेंट तरीके से हाईलाइट करती है। पार्टी और शादी जैसे खास मौकों पर पहनने के लिए शानदार है।