Hindi

Dori Blouse के सफोस्टिकेटेड डिजाइन, दिल चुराने के लिए 100% Best

Hindi

बो स्टाइल डोरी डिजाइन

अगर आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज बैक डिजाइन आप अपने लिए चुन सकती हैं। इस तरह का बो स्टाइल डोरी डिजाइन ब्लाउज देखने में सोबर और क्लासी नजर आता है।

Image credits: social media
Hindi

डबल डोरी फिटिंग ब्लाउज

इस तरह का डिजाइन देखने में काफी ट्रेंडी नजर आता है। अगर आप कुछ यूनिक और बोल्ड ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसा डबल डोरी फिटिंग ब्लाउज अपनी साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पर्ल टैसल्स डोरी डिजाइन

ऐसा पर्ल टैसल्स डोरी डिजाइन आप कॉटन से लेकर नेट साड़ी तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। लटकन के लिए ज्यादा हैवी ऑप्शन न चुनें अन्यथा ये ब्लाउज के डिजाइन का लुक खराब कर देगा।

Image credits: social media
Hindi

ट्रायंगल कट बटन डोरी डिजाइन

इस तरह का ट्रायंगल कट बटन डोरी डिजाइन आप नेट साड़ी से लेकर प्लेन प्रिंटेड साड़ी तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो ऐसा ब्लाउज रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नेट पैटर्न राउंड कट डोरी ब्लाउज

आप पहले ब्लाउज के लिए बैकलेस नेट डिजाइन को चुनें और फिर उसमें बैक राउंड नेक डिजाइन बनवाकर ऊपर फिटिंग के लिए डोरी बनवाएं। इसमें टैसल्स लगवाकर स्टनिंग लुक पाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड टैसल्स डोरी नेक ब्लाउज

ब्राइडल ब्लाउज को सुपर स्टाइलिश बनाना है तो इस डिजाइन को जरूर आजमाएं। इस तरह का थ्रेड टैसल्स डोरी नेक डिजाइन आप एंब्रायडरी से लेकर हैवी लहंगा व साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चैन डिजाइन डोरी स्टाइल

ज्यादा हैवी ऑप्शन के लिए नहीं जाना है तो आप इस तरह का चैन डिजाइन डोरी स्टाइल चुनें। ये ब्लाउज के डिजाइन लुक में चार चांद लगा देंगी और साड़ी भी साथ में ग्रेसफुल लगेगी।

Image credits: social media

End Time पर इयररिंग का पेंच खो गया? 7 आसान जुगाड़!

Curvy Waist पर नागिन सी लहराएंगी साड़ी, चुनें 7 फैब्रिक वाली Sarees

ऑफिस में मॉर्डन मैम बुलाएंगे सब ! पहनें 1k वाले कलमकारी सलवार सूट

45 की चाची-मामी भी दिखेंगी प्रॉपर पटोला! चुनें 7 एंब्रॉयडरी नेट साड़ी