Hindi

चलते समय नहीं निकलेगी बिछिया, नई बहू चुनें 7 फैंसी+एडजेस्टेबल डिजाइन

Hindi

लीव डिजाइन एडजेस्टेबल बिछिया

नई बहू के पैरों में लीव डिजाइन एडजेस्टेबल बिछिया न सिर्फ दिखने में सुंदर लगेगी बल्कि पैरों की शोभा भी बढ़ा देगी।

Image credits: instagram
Hindi

एडजेस्टेबल सफेद नग बिछिया

नई बहू को बिछिया पहनने में समस्या होती है। बिछिया चलते समय बाहर न निकले, इसके लिए आप एडजेस्टेबल सफेद नग बिछिया पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर स्पाइरल बिछिया

आलता और मेहंदी लगे पैरों में सिल्वर स्पाइरल बिछिया के यूनिक डिजाइन चुनें। आप एक से दो स्पाइरल डिजाइन खरीदें जिसमें आखिरी में बॉल लगी हो।

Image credits: pinterest
Hindi

स्पाइल अटैच बिछिया डिजाइन

सिल्वर स्पाइल अटैच बिछिया डिजाइन पहने में बहुत आरामदायक होती हैं। अगर ये घूम भी जाएं तो पैरों में दिक्कत नहीं होती है।

Image credits: instagram
Hindi

क्वायरल डिजाइन बिछिया

क्वायरल डिजाइन बिछिया स्पाइरल से थोड़ा अलग दिखती है। डिजाइन छोटी होती है जिसके कारण आसानी से पैरों की उंगली में फिट हो जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

डॉटेड स्पाइल बिछिया

स्पारल बिछिया में फैंसी डिजाइन चाहिए तो डॉटेड स्पाइल बिछिया खरीद सकती हैं। ये दिखने में हैवी लगती हैं और पहनना भी आसान होता है। 

Image credits: pinterest

Dori Blouse के सफोस्टिकेटेड डिजाइन, दिल चुराने के लिए 100% Best

End Time पर इयररिंग का पेंच खो गया? 7 आसान जुगाड़!

Curvy Waist पर नागिन सी लहराएंगी साड़ी, चुनें 7 फैब्रिक वाली Sarees

ऑफिस में मॉर्डन मैम बुलाएंगे सब ! पहनें 1k वाले कलमकारी सलवार सूट