Hindi

बसंत पंचमी पर लगेंगी गुलाबो ! सूट छोड़ पहनें निकिता दत्ता जैसी साड़ी

Hindi

निकिता दत्ता साड़ी लुक

निकिता दत्ता बॉलीवुड की उम्दा अदाकारा है। वह अपने काम के साथ लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती है। बसंत पंचमी पर सूट से हटकर पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन देखें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी विद सिंपल ब्लाउज

बसंत पंचमी पर फैशन फॉलो करते हुए आप पर्पल कलर की सोबर ऑर्गेंजा साड़ी स्टाइल कर सकती है। साथ में वन स्ट्रिप ब्लाउज और न्यूड मेकअप प्यारा लगेगा। ऑनलाइन 500 तक ये साडी़ मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी डिजाइन

500 रुपए में आपको निकिता सी सिंपल नेट साड़ी मिल जायेगी। ये वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ बहुत प्यारी लगती है। आप इसे थोड़ा बनाना चाहती हैं तो पर्ल या फिर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साटन साड़ी

प्रिंटेड साटन साड़ी यंग गर्ल्स को गॉर्जियस लुक देगी। आप लीग से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। साथ में ब्रालेट ब्लाउज और पिंकिश मेकअप कैरी करना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी डिजाइन

बसंत पंचमी पर सिल्क साड़ी गजब लुक देगी। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज और मैचिंग इयररिंग्स कैरी किये हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के हिसाब से इस साड़ी की कई वैरायटी मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

शीयर साड़ी डिजाइन

शीयर साड़ी फेस्टिवल से लेकर पार्टी तक डिसेंट लुक देती है। एक्ट्रेस ने सिल्वर-पिंक शीयर साड़ी पिंक ब्रालेट संग पहनी है। आप इसे फुल नेकलाइन ब्लाउज और जूड़ा संग रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटड साड़ी

निकिता दत्ता प्लोरल प्रिंट साड़ी में ग्रेसफुल लग रही हैं। उन्होंने वन स्ट्रिप ब्लाउज और लाइटवेट मेकअप किया है। आप भी कम पैसों में मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

अफॉर्डेबल रेंज में लें Eisha Singh से 7 सूट, अमेजिंग रहेंगे ये डिजाइन

चलते समय नहीं निकलेगी बिछिया, नई बहू चुनें 7 फैंसी+एडजेस्टेबल डिजाइन

Dori Blouse के सफोस्टिकेटेड डिजाइन, दिल चुराने के लिए 100% Best

End Time पर इयररिंग का पेंच खो गया? 7 आसान जुगाड़!