Hindi

ससुराल में बेटी बढ़ाएगी शान ! विदाई में पहनाएं Long Gold Earrings

Hindi

लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

बेटी की जल्द ससुराल जाने वाली है तो हाथ पीले करते वक्त कुछ स्पेशल गिफ्ट देना भी बनता है। आप स्टड और टॉप्स से हटकर लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स तोहफे में दे सकती हैं। यहां देखें डिजाइन-

Image credits: instagram
Hindi

सुईधागा गोल्ड इयररिंग्स

बजट+स्टाइल के लिए सुईधागा इयररिंग्स परफेक्ट है। यहां डबल चेन पर इसे तैयार किया है। जहां गोल्ड और प्लेटिनम का वर्क है। आप इसे केवल सोने में भी बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने की झुमकी डिजाइन

बजट अच्छा है तो ससुराल में बेटी का मान बढ़ाने के लिए आप ऐसी सोने की झुमकी बनवाएं। ये भड़कीला लुक देने के लिए परफेक्ट है। सुनार की दुकान पर इसकी रेंज के हिसाब से ये मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड डैंगलर इयररिंग्स

गोल्ड डैंगलर इयररिंग्स भी तोहफे के लिए बढ़िया विकल्प है। इसे बिटिया डेलीवियर में पहन सकती हैं। आप 3-4 ग्राम में इसे बनवाएं। लाडली जॉब करती हैं तो इससे बेस्ट कुछ नहीं होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

रोज गोल्ड लॉन्ग इयररिंग्स

रोज गोल्ड आपको 7-10 हजार में रुपए में मिल जायेंगे। मॉर्डन ज्वेलरी के लिए इसकी खासा डिमांड है। आप इसे ट्रेडिशनल के अलावा वेस्टर्न और कैजुअल ड्रेस संग स्टाइल कर प्यारी लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लेयर वाले सोने के बाले

बजट अच्छा है तो आप डायमंड-गोल्ड पर ऐसे लेयर इयररिंग्स चुन सकती हैं। ये बहुत प्यारा लुक देता है। ज्वेलरी शॉप पर पर्ल नग के अलावा प्योर गोल्ड में आपकी इसकी ढेरों रेंज देख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक गोल्ड इयररिंग्स

स्टड स्टाइल ये लॉन्ग इयररिंग्स नई दुल्हनों पर बहुत खिलेगी। जहां कलश स्टाइल के साथ लटकन लगे हैं। वैसे तो ये महंगे होंगे हालांकि आप इस डिजाइन के बाले तैयार करवा सकती हैं।

Image credits: instagram

Chic Hairstyle के लिए Chum Darang से लें आइडिया, Slim Face खूब खिलेगा

महंगी+हैवी साड़ी के लद गए दिन! 7 सादी टिशू Silk साड़ी में दिखेंगी रानी

बसंत पंचमी पर लगेंगी गुलाबो ! सूट छोड़ पहनें निकिता दत्ता जैसी साड़ी

अफॉर्डेबल रेंज में लें Eisha Singh से 7 सूट, अमेजिंग रहेंगे ये डिजाइन