Hindi

Chic Hairstyle के लिए Chum Darang से लें आइडिया, Slim Face खूब खिलेगा

Hindi

चुम दारांग की हेयरस्टाइल

चुम दारांग के स्टाइलिश हेयरस्टाइल से पाएं स्लिम चेहरे के लिए परफेक्ट लुक। वेवी कर्ल से लेकर मेसी बन तक, हर मौके के लिए बेस्ट टिप्स।

Image credits: chum darang/instagram
Hindi

वेवी कर्ल हेयर स्टाइल

ऑफिस में एक्ट्रेस का यह वेवी कर्ल हेयर स्टाइल ग्लैमरस के साथ सिंपल लुक लेने के लिए कॉपी कर सकती हैं। इस स्टाइल को आप फॉर्मल लुक से लेकर स्टाइलिश ड्रेस, सभी पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ट्विस्टेड डबल पोनीटेल हेयरस्टाइल

जिन लड़कियों को खुले बाल रखना पसंद नहीं है, उनके लिए यह सिंपल ट्विस्टेड डबल पोनीटेल हेयरस्टाइल एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यह आपकी ड्रेस को स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: chum darang/instagram
Hindi

स्ट्रैट हेयर स्टाइल

इस तह के स्ट्रैट हेयर स्टाइल बॉडीकॉन ड्रेस पर बेहद गॉर्जियस लुक देते हैं। इसे आप इसमें आप लेंथ अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं। ये आपको कमाल का स्टाइल देंगे।

Image credits: chum darang/instagram
Hindi

मेसी बन हेयर स्टाइल

यह मेसी बन हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है। आप कैजुअल आउटिंग में इस हेयर स्टाइल को बनाकर अपने लुक से लोगों को दिवाना बना सकती हैं। 

Image credits: chum darang/instagram
Hindi

लो ट्विस्ट बन हेयर स्टाइल

आज के टाइम में हाफ-टाई हेयरस्टाइल फेमस है। लेकिन इनके बीच में यह लो ट्विस्ट बन हेयर स्टाइल लंबे और छोटे दोनों लेंथ के बालों पर बहुत शानदार लगती है। 

Image credits: chum darang/instagram
Hindi

सिंपल हेयर क्लच हेयरस्टाइल

आप इस सिंपल हेयर क्लच हेयरस्टाइल लुक को साड़ी पर ट्राई कर सकती हैं। ये आपको आउटफिट को अट्रैक्टिव बना देगी। 

Image credits: chum darang/instagram

महंगी+हैवी साड़ी के लद गए दिन! 7 सादी टिशू Silk साड़ी में दिखेंगी रानी

बसंत पंचमी पर लगेंगी गुलाबो ! सूट छोड़ पहनें निकिता दत्ता जैसी साड़ी

अफॉर्डेबल रेंज में लें Eisha Singh से 7 सूट, अमेजिंग रहेंगे ये डिजाइन

चलते समय नहीं निकलेगी बिछिया, नई बहू चुनें 7 फैंसी+एडजेस्टेबल डिजाइन