पिया का जीया आप बढ़ती उम्र में भी चुरा सकती हैं। जब आप कुछ इस तरह से ड्रेस को स्टाइल करेंगी। मेहंदी कलर के लॉन्ग गाउन पर एक खूबसूरत पर्पल पैच काफी एलिगेंट लुक दे रहा है।
Image credits: Bhagyashree/Instagram
Hindi
हाफ स्लीव्स ब्लेजर विद पैंट
अगर आप वर्किंग वुमन हैं और ऑफिस के लिए कुछ स्टाइलिश लुक चाहती हैं। तो आप एक्ट्रेस के इस ड्रेस को चुरा सकती हैं। हाफ स्लीव्स ब्लेजर के साथ टाइट पैंट काफी गॉर्जियस लग रहा है।
Image credits: Bhagyashree/Instagram
Hindi
मैरुन को-ऑर्ड विद जैकेट
मैरुन कलर के को-ऑर्ड ड्रेस के साथ भाग्यश्री ने लॉन्ग जैकेट जोड़ा है। जिसका स्लीव्स काफी ढीला-ढाला है। अगर आप वेकेशन पर जाने वाली हैं तो इस तरह के लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Bhagyashree/Instagram
Hindi
मल्टीकलर जंपसूट
अक्सर बढ़ती उम्र में महिलाएं जंपसूट पहनने से घबराती हैं। जबकि यह हर उम्र की महिलाओं को सुंदर लगती है। स्टाइलिश लुक के लिए आप भाग्यश्री के इस जंपसूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Bhagyashree/Instagram
Hindi
न्यूड कलर लहंगा
भाग्यश्री ने डार्क रंग से इतर न्यूड कलर का लहंगा पहना है। जो काफी खूबसूरत लग रहा है। लहंगा पर व्हाइट प्रिंट दिया गया है।
Image credits: instagram-bhagyashree.online
Hindi
जैकेट विद रेडी टू वियर साड़ी
वेस्टर्न और इंडियन का फ्यूजन चाहती हैं तो हैवी जैकेट अपने क्लोसेट में जरूर रखें। साड़ी के साथ या सूट के साथ भी आप इसतरह के जैकेट को पहनकर मॉर्डन लुक दे सकती हैं।