26 जनवरी पर बच्चों के फैंसी ड्रेस आइडिया, ऐसे बनाएं फ्रीडम फाइटर
Hindi

26 जनवरी पर बच्चों के फैंसी ड्रेस आइडिया, ऐसे बनाएं फ्रीडम फाइटर

26 जनवरी पर बिटिया को बनाया रानी लक्ष्मीबाई
Hindi

26 जनवरी पर बिटिया को बनाया रानी लक्ष्मीबाई

स्कूल या कॉलोनी में 26 जनवरी पर कोई फैंसी ड्रेस कंपटीशन हो रहा है, तो आप अपनी बच्ची को कॉटन की साड़ी पहनाकर सिर पर साफा बांधकर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
किसान
Hindi

किसान

भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसान किसी फाइटर से कम नहीं है। ऐसे में आप सफेद लूंगी और बनियान पहनाकर सिर पर गमछा बांधकर अपने बेटे को किसान भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
सावित्रीबाई फूले
Hindi

सावित्रीबाई फूले

अगर आपके पास कोई कॉटन की बॉर्डर वाली साड़ी है, तो बेटी को पहनाकर सावित्रीबाई फूले बना सकते हैं और माथे पर महाराष्ट्रीयन स्टाइल बिंदी लगाएं। वे भारत की पहली महिला शिक्षक थीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बाल गंगाधर तिलक

अपने छोटे से बच्चे को आप रिपब्लिक डे के मौके पर सफेद रंग की धोती कुर्ता और गमछा पहनकर बाल गंगाधर तिलक भी बना सकते हैं। उसे लाल टोपी और तिलक लगाना ना भूलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

छत्रपति शिवाजी

गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने बच्चों को छत्रपति शिवाजी की कॉस्ट्यूम पहनकर एक तलवार पकड़ाएं। सिर पर टोपी पहनाएं और कुछ ज्वेलरी पहनकर उसका लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जवाहरलाल नेहरू

26 जनवरी पर प्राइज विनिंग परफॉर्मेंस के लिए आप अपने बच्चों को गणतंत्र दिवस पर जवाहरलाल नेहरू बना सकते हैं। उन्हें टोपी लगाएं और नेहरू जी की स्पीच याद करवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आर्मी ऑफिसर

गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने बच्चों को आर्मी यूनिफॉर्म पहनकर उन्हें ट्रिब्यूट दे सकते हैं, जो सरहदों पर हमारी दिन रात रक्षा करते हैं।

Image credits: Pinterest

देवर की शादी में भाभी के होंगे ठाठ, तन पर सजाएं 8 गोल्ड नेकलेस सेट

ननद कहेगी मॉर्डन हसीना ! चूड़ी छोड़ हाथों में डालें Gold Bracelet

पीले-लाल नहीं मटैलिक संग जमेगा रंग, 7 सूट में पहन लगेंगी खूब रईस!

बसंत पंचमी पर आएगी रूप की बहार ! चुनें पीले रंग के Blouse Designs