Hindi

देवर की शादी में भाभी के होंगे ठाठ, तन पर सजाएं 8 गोल्ड नेकलेस सेट

Hindi

22 कैरेट गोल्ड नेकलेस सेट का जलवा

भारतीय नारी आज भी हैवी सोने का हार पहनना पसंद करती हैं। 22 कैरेट गोल्ड नेकलेस सेट शादी में महिलाएं पहनकर इतराती हैं। यहां कुछ डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप भी खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मॉर्डन चोकर नेकलेस सेट

चोकर स्टाइल गोल्ड नेकलेस इन दिनों ट्रेंड में है। इसे डीप नेक ब्लाउज़ या गाउन के साथ पेयर करें। यह आपके लुक को मॉडर्न टच देता है और आपको ग्लैमरस बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड नेकलेस विद हैवी झुमका

अगर आपका बजट अलाउ करता है तो फिर आप हैवी नेकलेस सेट खरीद सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाली ज्वेलरी कभी भी पुरानी नहीं होती है। आप इसे अपनी बेटी-बहू को विरासत में दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टेंपल गोल्ड नेकलेस सेट

अगर आपका लुक थोड़ा ट्रेडिशनल है, तो टेंपल ज्वेलरी सबसे सही विकल्प है। इसमें भगवान और अन्य शास्त्रीय आकृतियों की नक्काशी होती है, जो इसे ट्रेडिशनल और एलीगेंट बनाती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेयर्ड नेकलेस डिजाइंस

हैवी झुमका के साथ दो लेयर में बने इस नेकलेस की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। सोने से बनी यह नेकलेस आपकी खूबसूरती को निखार सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन गोल्ड नेकलेस सेट

कुंदन वर्क हमेशा से शादी और फंक्शन के लिए सबसे लोकप्रिय रहा है। इसे पहनकर आप न सिर्फ रॉयल लगेंगी, बल्कि यह आपकी किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रानी हार सेट

रानी हार का क्लासिक डिज़ाइन आपको शाही लुक देगा। इसे साड़ी या लहंगे के साथ पहनें, और आप पूरे फंक्शन में सबसे अलग नजर आएंगी। 

Image credits: pinterest

ननद कहेगी मॉर्डन हसीना ! चूड़ी छोड़ हाथों में डालें Gold Bracelet

पीले-लाल नहीं मटैलिक संग जमेगा रंग, 7 सूट में पहन लगेंगी खूब रईस!

बसंत पंचमी पर आएगी रूप की बहार ! चुनें पीले रंग के Blouse Designs

केसरिया रंग की साड़ी में दिखाएं देशभक्ती, चुन लें 7 डिजाइंस