Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
स्वीटहार्ट नेक मल्टी कलर ब्लाउज
अगर आप बंधेज साड़ी के साथ बोल्ड लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह के स्वीटहार्ट नेक मल्टी कलर ब्लाउज से आइडिया लें। ऐसे ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी वीनेक ब्लाउज
किसी पार्टी में आप साड़ी पहनने वाली हैं, तो इस तरह का गोटा पट्टी वीनेक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट पर परफेक्ट लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज
ट्रेडिशनल वियर के लिए आप इस तरह का फुल स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज चुनें। अपने हैवी ब्रेस्ट को फ्लॉन्ट करने के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।
Image credits: social media
Hindi
हॉल्टर नेक स्टाइल स्टडेड ब्लाउज
ये ब्राड शोल्डर वाला हॉल्टर नेक स्टाइल वाला स्टडेड ब्लाउज भी बंधेज साड़ी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप बैक में डबल डोरी लुक के साथ हॉट बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेड डीप नेक ब्लाउज
आप एथनिक लुक वाली बांधनी साड़ी पर इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड डीप नेक ब्लाउज डिजाइन पेयर करके लुक को क्लासी और एलीगेंट बना सकती हैं। ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्क्वायर नेक जॉर्जेट ब्लाउज
अगर आप अपनी सिंपल साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आप टेलर से स्क्वायर नेक डिजाइन वाला ब्लाउज सिलवाएं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन हर साड़ी लुक को खास बना देगा।