अगर आप ऑफिस में सूट साड़ी पहनना पसंद नहीं करती, तो आप कॉटन फैब्रिक में इस तरीके का अजरक प्रिंट को-ओर्ड सेट पहन सकती हैं।
ब्लैक कलर के प्रिंटेड पैंट्स के साथ आप रेड कलर का प्रिंटेड को-ओर्ड सेट पहन सकती हैं। जिसमें शोल्डर पर नोट डिजाइन बांधने के लिए दी हुई है।
अजरक प्रिंट में आप मेहरून कलर की ओवर साइज शर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ब्लू कलर का अजरक प्रिंट स्ट्रेट कट पैंट पहनें।
ऑफिस में बॉसी और क्लासी लुक के लिए आप ब्राउन कलर का अजरक प्रिंट पैंट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का इनर कैरी करें।
कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप लूज पैटर्न का शर्ट डिजाइन को-ओर्ड सेट भी पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रेट कट पैंट बनवाएं।
रेड बेस में ब्लू कलर के अजरक प्रिंट डिजाइन का आप स्लीवलेस को-ओर्ड सेट भी बनवा सकती हैं। इसके साथ एंकल लेंथ पैंट्स पहनें।
ऑफिस के लिए आप इस तरीके का कॉटन अजरक प्रिंट काफ्तान डिजाइन को-ओर्ड सेट भी ले सकती हैं। यह स्टाइलिश होने के साथ ही आपको दिन भर कंफर्टेबल रखेगा।
किसी बड़े ऑफिस की लगेंगी ऑफिसर, चमकीली नहीं चुनें 7 हैंडपेंटेड Saree
ऑफिस में नहीं लगेंगी आंटी, पहने शिल्पा शेट्टी सी 5 स्टाइलिश ड्रेस
Bandhani Saree पर चुनें 7 Blouse Ideas, राजस्थानी बींदणी लगेगी मॉडेस्ट
गुलाबी चूड़ा-नाक में नथ, पीच लहंगे में परी लगीं नीरज चोपड़ा की दुल्हन