किसी बड़े ऑफिस की लगेंगी ऑफिसर, चमकीली नहीं चुनें 7 हैंडपेंटेड Saree
Other Lifestyle Jan 20 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
पिछवाई आर्ट साड़ी
पिंक औरग्रीन कलर की कंट्रास्ट पिछवाई आर्ट साड़ी में गांव का खूबसूरत दृश्य पेंट किया गया है। वहीं पल्लू के आसपास कमल के फूल बने हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैंड पेंटेड मधुबनी आर्ट
भगवान के विभिन्न रूपों को पेंट की मदद से मधुबनी आर्ट में उकेरा जाता है। सिल्क साड़ी को ग्लेमरस लुक देने के लिए स्वीलेस डीपनेक ब्लाउज पहनं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्पल सिल्क हैंड पेंटेड साड़ी
पर्पल साड़ी में पिंक और व्हाइट पेंट से तैयार किए गए खूबसूरत कमल साड़ी को क्लासी लुक दे रहे हैं। साथ में स्लीवलेस स्क्वायरनेक ब्लाउज कमाल लग रहा है।
Image credits: instaram
Hindi
बॉर्डर पेंटेड साड़ी
खादी की बॉर्डर पेंटेड साड़ी में कमाल का महीन पेंटिंग वर्क किया गया है। आप ऑफिस लुक के लिए साड़ी में हल्का या ज्यादा वर्क चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन बॉर्डर पेंटेड साड़ी
अगर आपको माइथोलॉजिक पेंटिंग पसंद है तो मधुबनी पेटिंग बेस्ट ऑप्शन रहती है। मार्केट में आपको एक नहीं बल्कि कई थीम के अकॉर्डिंग हैंड पेंटिंग साड़ियां मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
2 कलर पेंटेड साड़ी
अगर ऑफिस में फंक्शन है तो वन नहीं बल्कि 2 कलर की पेंटेड साड़ी चुनें। इससे आपका लुक इनहेंस होगा और ऑफिस में रॉयल रानी का खिताब भी मिलेगा।