Hindi

100 motifs कांजीपुरम सिल्क में Nita Ambani, छा गई 200 साल पुरानी जूलरी

Hindi

नीता अंबानी का शाही ग्रेसफुल अंदाज

वाशिंगटन में राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दुनिया भर के लोग एकत्रित हुए। इसमें नीता अंबानी ने भी ग्रेसफुल अंदाज शाही साड़ी पहनकर पहुंचीं।

Image credits: social media
Hindi

कांचीपुरम साड़ी में 100 मोटिफ्स

स्वदेश निर्मित पारंपरिक कांचीपुरम सिल्क साड़ी को नीता ने इस मौके के लिए चुना। इस साड़ी में कांचीपुरम के भव्य मंदिरों के आध्यात्मिक और इतिहास से इंस्पायर 100 मोटिफ्स बने थे। 

Image credits: Our own
Hindi

8वीं शताब्दी की इंडियन जूलरी

इस साड़ी को एलिगेंट बनाने के लिए नीता अंबानी ने 18वीं शताब्दी की विरासत वाली इंडियन जूलरी चुनीं। इस अवतार से नीता अंबानी ने भारत की आत्मा को दुनिया के मंच पर पहुंचाया!

Image credits: instagram
Hindi

इस डिजाइनर ने बनाई साड़ी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मास्टर कारीगर बी. कृष्णमूर्ति द्वारा बुनी गई इस कस्टम-मेड साड़ी पर बने मोटिफ्स में इरुथलाईपाक्षी, मायिल और पौराणिक सोर्गवासल पशु पगडंडियां बनी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

200 साल पुराना दुर्लभ पेंडेंट

नीता के नेकलेस में साउथ इंडिया में तैयार किया गया 200 साल पुराना दुर्लभ भारतीय पेंडेंट था। जो सोने की कुंदन तकनीक में पन्ना, माणिक, हीरे और मोतियों से जड़ा खजाना है।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव वेलवेट ब्लाउज

इस साड़ी के साथ नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा ​​का फुल वेलवेट ब्लाउज पेयर किया। जिसमें बिल्ट-अप नेकलाइन और आस्तीन के हेम के साथ जटिल मनके का काम था। ये सफस्टिकेट लुक जोड़ती दिखी।

Image credits: instagram

19+ गर्ल्स का दिखेगा जलवा, कॉलेज में पहनें BB Fame चुम दरांग की ड्रेस

50+ में दिखेंगी बोल्ड हसीना ! मलाइका अरोड़ा सी साड़ी पहन दिखाएं जलवा

Basant Panchami पर लगें संस्कारों की खान, ग्रीन-येलो सूट से दिखाएं शान

ऑफिस में लगेगी HI-FI मैडम, सूट-पटियाला छोड़ पहनें अजरक को-ओर्ड सेट